- Advertisement -
Automobile36 Kmpl के माइलेज के साथ अब Alto K10 4 लाख से...

36 Kmpl के माइलेज के साथ अब Alto K10 4 लाख से भी कम कीमत मे प्रीमियम कार को भी देती है मात

36 Kmpl के माइलेज के साथ अब Alto K10 4 लाख से भी कम कीमत मे प्रीमियम कार को भी देती है मात कार लेने की जब भी बात होती है तो सबसे पहले उसका माइलेज लोग पूछते हैं. इसके बाद फीचर्स की बारी आती है और हर कोई अपनी कार में बेहतरीन फीचर्स चाहता है. लेकिन जब इन दोनों बातों का कॉम्बो होता है तो कार की कीमत आसमान छू जाती है यानि ज्यादातर लोगों के बजट से बाहर कार निकल जाती है. ऐसे में एक शानदार इंजन के साथ, कंफर्टेबल फीचर्स और बेहतरीन माइलेज की कार खरीदने का सपना सिर्फ सपना ही रह जाता है.

36 Kmpl के माइलेज के साथ अब Alto K10 4 लाख से भी कम कीमत मे प्रीमियम कार को भी देती है मात

People are still crazy about Maruti’s Swift लोग आज भी मारुति की स्विफ्ट के दीवाने हैं

लेकिन यदि हम आज आपको बताएं कि एक ऐसी शानदार हैचबैक भी बाजार में उपलब्‍ध है जो आपको बेहद कम कीमत पर मिलेगी और इसमें आपको माइलेज भी सबसे ज्यादा मिलेगा. इतना ही नहीं कार में प्रीमियम फीचर्स भी कंपनी ऑफर कर रही है तो कैसा रहेगा. ये कार आपकी फैमिली के लिए भी परफेक्ट होगी और सिंगल ड्राइविंग के दौरान भी ये आपको कहीं भी पीछे नहीं रखेगी. हैचबैक सेगमेंट में आने वाली इस कार को देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी बनाती है जो भरोसेमंद कारों के लिए अपनी पहचान रखती है.

Alto K10 New Look and New Features ऑल्टो K10 का नया लुक और नए फीचर्स

यहां पर हम बात कर रहे हैं Alto K10 की सबसे सस्ती हैचबैक में से एक ऑल्टो के 10 में आपको शानदार के सीरीज का इंजन मिलता है और कंपनी इसको सीएनजी के ऑप्‍शन में भी ऑफर करती है. यही नहीं कार को आप ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी खरीद सकते हैं. इन सभी के साथ कार में फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है. आइये जानते हैं ऑल्टो के 10 की खूबियां.

यह भी पढ़ें:50 Paisa Old Coin आप को भी घर बैठे 50 पैसे का ये सिक्का बना देगा लखपति, जानिए कैसे?

Alto K10 has Peppy Engine and Great Mileage ऑल्टो K10 में दमदार इंजन और शानदार माइलेज है

ऑल्टो के 10 में कंपनी 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है.ऑल्टो के 10 में कंपनी 1.0 लीटर का के सरीज इंजन देती है. ये इंजन 65 बीएचपी की पावर पेट्रोल पर जनरेट करता है. वहीं सीएनजी वेरिएंट में ये इंजन 55 बीएचपी की पावर देता है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 36 किलोमीटर प्रति किलो तक का एवरेज देती है जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है.

Maintenance is Very Less in Alto K10 ऑल्टो K10 में मेंटेनेंस बहुत कम है

ऑल्टो के 10 मेंटेनेंस के मामले में भी सबसे किफायती कारों में से एक है. कार की मेंटेनेंस पर सालाना करीब 6 हजार रुपये का खर्च आता है. हालांकि ये सामान्य सर्विस का खर्च है और इसमें किसी भी तरह की टूट फूट या स्पेयर बदलने संबंधी खर्च नहीं होता है.

Great Features of Alto K10 ऑल्टो K10 के शानदार फीचर्स

ऑल्टो के 10 में आपको फीचर्स भी काफी बेहतरीन मिलते हैं. एक बजट हैचबैक होने के बावजूद ऑल्टो के 10 में आपको 2 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड लॉक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, इंजन इंमोबिलाइजर जैसे फीचर्स मिलते हैं. कार की कीमत की बात की जाए तो ये 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट आपको 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध होगा.

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -