White Hair Remedie: सारी उम्र नहीं पड़ेगी डाई और मेहंदी की जरूरत बस सरसों के तेल में मिलकर लगाए ये चीज़ जानिए। सारी उम्र नहीं पड़ेगी डाई और मेहंदी की जरूरत बस सरसों के तेल में मिलकर लगाए ये चीज़ जानिए आज के समय में बालों का सफेद होना एक ऐसी समस्या बन गई है जिससे बढ़े क्या बच्चे भी जूझ रहे हैं. एक समय बालों का सफेद होना बढ़ती उम्र के लक्षणों में होता था, लेकिन आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से भी लोगों के बाल तेजी से सफेद होने लग जाते हैं.
White Hair Remedie: सारी उम्र नहीं पड़ेगी डाई और मेहंदी की जरूरत बस सरसों के तेल में मिलकर लगाए ये चीज़ जानिए
इनको छिपाने के लिए बाजार में वैसे तो कई तरह के हेयर कलर और डाई मिलते हैं. लेकिन इनको लगाने से बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है. क्योंकि इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल कई बार लोगों को सूट नहीं करते हैं और यह बालों को डैमेज भी कर सकते हैं. इस डर से कई लोग बाजार में मिलने वाले हेयर कलर और डाई का इस्तेमाल नहीं करते हैं. अगर आप भी बालों के सफेद होने से परेशान हैं और उनको नेचुरली काला करना चाहते हैं तो हमारे पास इसके लिए एक देसी नुस्खा है.
सरसों का तेल बालों के लिए अच्छा होता है. इसमें पाए जाने वाले तत्व बालों को काला, घना, लंबा और मजबूत बनाने में मदद करते थे. पुराने समय में भी हमारी नानी-दादी बालों पर इसी तेल को लगाती थीं. आज हम आपको इस तेल के साथ कुछ चीजों को मिलाकर बनाने का तरीका बताएंगे. ये तेल इतना असरदायी है कि ये आपके बालों को नेचुरली तौर पर काला करने और बालों को मजबूत बनाने में भी मदद करेगा. तो आइए जानते हैं इस तेल को बनाने का तरीका.
Homemade oil for blackening hair
इस तेल को बनाने के लिए आपको चाहिए
- एक कटोरी सरसों का तेल
- एलोवेरा की एक पत्ती
- मुट्ठी भर एलोवेरा
- 2 प्याज मीडियम साइज की
- एक मुट्ठी करी पत्ता,
- 1 चम्मच कलौंजी चाहिए
इस तेल को बनाने के लिए एक लोहे की कढ़ाही में सरसों का तेल गर्म करें और उसमें सभी चीजों को मिला कर 10-15 मिनट के लिए गर्म होने दें. फिर उसको लोहे की कढ़ाही में ही ठंडा होने के लिए रख दें. ठंडा होने के बाद तेल को छानकर निकाल लें. अब इस तेल को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर लगाकर अच्छे से धीरे-धीरे मसाज करें. बालों की जड़ों से सिरों तक अच्छे से लगाकर छोड़ दें. आप चाहें तो बालों में तेल रातभर के लिए लगा भी रहने दे सकते हैं. या फिर 2 घंटे बाद बालों को धोलें. इस तेल को बनाने में इस्तेमाल की गई चीजें, बालों को काला करने, घना और मजबूत बनाने में मदद करती हैं. बेहतर रिजल्ट के लिए इस तेल को बालों पर हफ्ते में 2 बार लगाएं. आपको कुछ ही दिनो में असर दिखने लगेगा.
यह भी पढ़े :- 2 Homemade Oil: बालों को काला और घना बनाने के लिए ट्राई करें यह दो घरेलू तेल
Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.fabengineerr इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.