मोबाइल निर्माता वीवो ने अपने नए और स्टाइलिश स्मार्टफोन Vivo Y200 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इसे लेकर नया टीजर शेयर किया गया है। जिसमें इसकी लॉन्च डेट 23 अक्टूबर बताई गई है। बता दें कि इससे पहले डिवाइस के लीक रेंडर और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। आइए, आगे आपको इसके पेश होने का समय, डिजाइन और संभावित स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल बताते हैं।
न्यू ढिंचाक लुक में Vivo का Y200 5G मॉडल हुआ लांच इस फ़ोन ने iPhone और OnePlus जैसे स्मार्टफोन की लगाए लंका जाने फीचर्स
Design of Vivo Y200 5G Smartphone 2023
कंपनी ने Vivo Y200 5G फोन की लॉन्च डेट को लेकर नए टीजर इमेज पेश किया है।आप इमेज में देख सकते हैं की नए Vivo Y200 डिवाइस को मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान प्रमोट करते नजर आ रही है।डिवाइस की लॉन्च डेट 23 अक्टूबर बताई गई है। अगर लॉन्च के समय की बात करें तो यह दोपहर 12:00 बजे ऑनलाइन इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा।अगर आप इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो इसे कंपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर देख पाएंगे। इसके अलावा मोबाइल को दो कलर में दर्शाया गया है। यह डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन ऑप्शन हो सकते हैं।
यह भी पढ़े:–दिवाली धमाका में जल्द ले जाये Toyota की ये नई 7 सीटर Rumion कार जिसके फीचर्स के आगे पानी कम चाय है Ertiga भी…
Vivo Y200 Launch Date In 2023
टीजर के अनुसार Vivo Y200 5G भारत में दो कलर डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन में आ सकता है। फोन के बैक पैनल पर बड़ा रेक्टेंगुलर मॉड्यूल देखा जा सकता है। इसमें दो सर्कुलर कैमरा कटआउट में डुअल कैमरा सेटअप है। इसके साथ औरा लाइट और LED फ्लैश लगा है। वहीं, वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड पर हैं। कुल मिलकर फोन काफी नया लुक दे रहा है।
Specifications of Vivo Y200 5G Smartphone 2023

- 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले
- स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट
- 8जीबी रैम +128जीबी स्टोरेज
- 64 मेगापिक्सल डुअल कैमरा
- 4,800एमएएच बैटरी
- 44वाट फास्ट चार्जिंग
Vivo Y200 5G Smartphone 2023 Display
वीवो वाई200 में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश की पेशकश की जा सकती है।
Vivo Y200 5G Smartphone 2023 Processor
नए Vivo Y200 5G में तगड़े परफॉरमेंस के लिए ब्रांड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट लगा सकता है।
Vivo Y200 5G Smartphone 2023 Storage
मोबाइल में 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया जा सकता है। यानी की यूजर्स पुरे 16जीबी तक की रैम का पावर उपयोग कर पाएंगे।
Vivo Y200 5G Smartphone 2023 Camera Quality
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y200 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 64 मेगापिक्सल ओआईएस वाला प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Vivo Y200 5G Smartphone 2023 Battery Backup
बैटरी के मामले में यह फोन 4,800एमएएच बैटरी और 44वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।
Vivo Y200 5G Smartphone 2023 OS
यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर लॉन्च हो सकता है।
