United US 70 को देख छूट जाएगी आप की हसीं, बना चुकी है पाकिस्तान को अपना दीवाना, देखिये इसका लुक 2017 में ही भारत ने चीन को पीछे कर विश्व का सबसे बड़ा टू व्हीलर मार्केट होने का ताज अपने नाम किया था। इस उपलब्धि को पानी में भारत की टू व्हीलर कंपनियों जैसे की हीरो, टीवीएस पर बजाज ने काफी बड़ा योगदान दिया है।
United US 70 Pakistan Bike
यह भी पढ़े: Top 12 jobs in digital marketing field जानें क्या मिलेगी सैलरी और इनमें कैसे बनेगा कॅरिअर
इनकी बाइक्स यहां पर काफी ज्यादा पसंद की जाती है। अकेले हीरो स्प्लेंडर की हर महीने 2 लाख से ऊपर यूनिट बिक जाती है। इसीलिए सभी विदेशी कंपनियां भारत में खुद को स्थापित करना चाहते हैं। वहीं इसके उलट जब बात हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की आती है तो वहां आज भी भारत जैसी बाइक देखने को नहीं मिलती है। आज इस आर्टिकल में हम पाकिस्तान में बिक रही एक ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं। जिसे वहां बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
पाकिस्तान में बिक रही ये जबरदस्त बाइक
हर कोई जानना चाहता है कि हमारे पड़ोसी की हालत कैसी है? ऐसे में पाकिस्तान की ऑटोमोबाइल सेक्टर की हालत काफी खराब है। यहां आधुनिक कारें और बाइक्स देखने को नहीं मिलती है। आपको बता दे कि पाकिस्तान में यूनाइटेड यूएस 70 (United US 70) नाम की बाइक बेची जाती है। अगर इसे भारत में लाया जाए तो इसे खरीदने के लिए एक भी ग्राहक आगे नहीं आएगा।यह पाकिस्तान की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है। इसके स्पेसिफिकेशंस कुछ खास नहीं है और फीचर्स के नाम पर इस बाइक में कुछ नहीं मिलता है।
United US 70 को देख छूट जाएगी आप की हसीं, बना चुकी है पाकिस्तान को अपना दीवाना, देखिये इसका लुक

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में बिक रही टीवीएस एक्सएल जो की एक मोपेड है उसके स्पेसिफिकेशंस भी इस बाइक से काफी ज्यादा अच्छे है। लेकिन इतने कम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन होने के बाद भी इस बाइक की कीमत आपको हैरान कर देगी। जहां भारत में हीरो स्प्लेंडर जैसी दमदार बाइक 75000 की एक्स शोरूम में मिल जाती है। वहीं United US 70 की एक्स शोरूम कीमत 1,06,000 की एक शोरूम कीमत पर बिकती है। इसमें की के स्टार्ट और 78 सीसी का इंजन दिया गया है।
यह भी पढ़े: आ गया पापा की परियो को 440 वाल्ट का झटका देंने Vivo X90 अपने किलर लुक से Oneplus की डुबाई लंका…
United US 70 Pakistan Bike
इस बाइक में अच्छे फीचर्स के नाम पर एक ही चीज मिलती है और वह है इसका पिकअप। पाकिस्तानियों का मानना है कि स्पाई की पिकअप काफी अच्छी है इसीलिए कस्टमर से पसंद करते हैं। इसमें 8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और यह ड्रम ब्रेक के साथ आती है। एनालॉग मीटर साथ आने वाली यह बाइक रेट्रो लुक में आती है। आप ही सोचिए अगर हीरो स्प्लेंडर को आज पाकिस्तान में लॉन्च कर दिया गया तो इसकी सेल भारत से भी ज्यादा हो जाएगी क्योंकि पाकिस्तान के लिए यह बाइक किसी अजूबे से काम नहीं होने वाली है।