- Advertisement -
Automobileटॉप से भी टॉप Edition के साथ ऑरेंज कलर से दिल जितने...

टॉप से भी टॉप Edition के साथ ऑरेंज कलर से दिल जितने आ गयी TVS Ronin फीकी पड़ी इसके आगे Royal Enfield Hunter

टॉप से भी टॉप Edition के साथ ऑरेंज कलर से दिल जितने आ गयी TVS Ronin फीकी पड़ी इसके आगे Royal Enfield Hunter. भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। टीवीएस मोटर्स ने अपनी पॉपुलर बाइक रोनिन के स्पेशल एडिशन (TVS Ronin Special Edition) को देश के टू व्हीलर मार्केट में पेश किया है। कंपनी को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च होने से इसकी काफी अच्छी बिक्री होगी।

टॉप से भी टॉप Edition के साथ ऑरेंज कलर से दिल जितने आ गयी TVS Ronin फीकी पड़ी इसके आगे Royal Enfield Hunter

इस नई बाइक में आपको स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले कई कॉस्मेटिक अपग्रेड देखने को मिलते हैं। बाजार में इस बाइक को 1,72,700 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया है। इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी टीवीएस रोनिन के स्पेशल एडिशन (TVS Ronin Special Edition) खरीदने का विचार कर रहे हैं। तो यहाँ पर आप इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़े:-सभी को हो रहा Mahindra Thar EV का बेसब्री से इंतजार जाने इस दिन होगी न्यू लुक में लॉन्च

tvs ronin special edition update look 2023

टीवीएस रोनिन के स्पेशल एडिशन (TVS Ronin Special Edition) बाइक में ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित 225.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है। इस इंजन की क्षमता 7,750rpm पर 20.2 bhp का अधिकतम पॉवर और 3,750rpm पर 19.93 Nm का पीक टॉर्क बनाने की है।

Engine and powertrain of TVS Ronin Special Edition

इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराया है। इसके हार्डवेयर स्पेक्स की बात करें तो इसमें आपको अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, सात-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक, 300 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे 240 मिमी रोटर देखने को मिलते हैं।

Advanced features of TVS Ronin Special Edition

टीवीएस रोनिन के स्पेशल एडिशन (TVS Ronin Special Edition) में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स लगाए हैं। जिसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, दो एबीएस मोड – रेन और रोड, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ मॉड्यूल के साथ एक ऑफ-सेट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इस बाइक को काफी एडवांस तकनीक के आधार पर बनाया गया है। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो कंपनी की इस बेहतरीन बाइक में आपको 42.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। ARAI ने इस बाइक के माइलेज को सर्टिफाइ किया है

यह भी पढ़े:महंगी महंगी स्पोर्ट्स बाइक्स को धुल चटा रही है HERO SPLENDOR PLUS XTEC बाइक

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -