- Advertisement -
EntertinmentTrain Desi Jugaad: इस बन्दे ने लगाया ट्रैन में किया गजब का...

Train Desi Jugaad: इस बन्दे ने लगाया ट्रैन में किया गजब का देसी जुगाड़ भीड़ से खचा-खच भरी ट्रैन में भिड़ाया खतरनाक दिमाग

Train Desi Jugaad: इस बन्दे ने लगाया ट्रैन में किया गजब का देसी जुगाड़ भीड़ से खचा-खच भरी ट्रैन में भिड़ाया खतरनाक दिमाग। भारत जुगाड़ू लोगों का गढ़ है! यहां आपको हर परिस्थिति के जुगाड़ मिल जाएंगे। यकीन नहीं होता तो गूगल पर बस ‘देसी जुगाड़’ लिखकर सर्च कर लीजिए। खैर, हम आपके लिए एक ऐसा जुगाड़ लाए हैं जो दिखने में तो बड़ा कारगर लगता है, लेकिन असल में बड़ा ही जद्दोजहद से भरा है! यह जुगाड़ है लोगों से खचाखच भरी ट्रेन में आराम से सफर करने का। जी हां, आपने इंटरनेट पर चादर से हवा में झुलती सीट बनाने वाला जुगाड़ देखा होगा।

Train Desi Jugaad: इस बन्दे ने लगाया ट्रैन में किया गजब का देसी जुगाड़ भीड़ से खचा-खच भरी ट्रैन में भिड़ाया खतरनाक दिमाग

एक बंदे ने उसी जुगाड़ को आजमाया है पर उसका नतीजा वैसा नहीं निकला जैसा कि हमने वायरल वीडियो में देखा था। हुआ यह कि बंदे ने चादर से हवा में सीट तो बना ली, लेकिन उसमें बैठना उसके लिए बड़ा ही चैलेंजिंग हो गया। इतना की वह गिरते-गिरते बचा। बाकी आप नीचे दिए गए वीडियो में देख लीदिए।

जुगाड़ के चक्कर में हवा में लटक गया शख्स

इस 55 सेकंड के वीडियो में हम देख सकते हैं कि ट्रेन का कोच यात्रियों से खचाखच भरा है। जी हां, सिर्फ सीट ही नहीं, बल्कि ट्रेन के फर्श पर भी लोग बैठे हुए हैं। ऐसे में एक शख्स चादर वाले जुगाड़ की मदद से हवा में झूलती हुई अपनी खुद की सीट बनता है। लेकिन भैया… जब वो कथित सीट पर बैठने की कोशिश करता है तो हवा में लटक जाता है। ऐसा लगता है कि नीचे गिर जाएगा। इसलिए यात्रीगण उसे सपोर्ट करने लगते हैं। फिर भी वो काफी जद्दोजहद के बाद कपड़े के बीच खुद को फंसा पाता है। अंत में ऐसे बैठता है कि उसे देखकर लगे कि भाई नीचे कैसे उतरेगा।

Also Read This:- Desi Jugad: गांव के इस किसान ने निकाला बेहतरीन देसी जुगाड़ अब बिना सीडड्रिल मशीन से कर डाली सस्ती सुन्दर सोयाबीन की बुवाई देखे वीडियो

इस बंदे का जुगाड़ हुआ था वायरल

अगर गलती से कपड़ा फट गया तो...

यहां देखें ट्रेन का वायरल वीडियो

इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @crazzy_soul_2 ने 12 अक्टूबर को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- भारत बिगनर्स के लिए नहीं है!यह क्लिप इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। अबतक इसे 33 हजार से अधिक व्यूज और पांच सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, काफी तदाद में यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक ने लिखा – लोकल ट्रेन में स्किल वाले बंदे ही चढ़ते हैं। दूसरे ने कहा – गलती से कपड़ा फट गया और गिर गया तो? तीसरे ने लिखा – जुगाड़ के मामले में नया-नया लगता है। वहीं कई यूजर्स ने लड़के का मजाक बनाया। जैसे एक ने लिखा कि उतरेगा कैसे भाई। वैसे इस लड़के का भयंकर जुगाड़ देख आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।

Also Read This:-बिन बिजली सिंचाई करने का जुगाड़ देख साइंस भी देगा इस शख्स को 21 तोपों की सलामी देखे वीडियो

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -