- Advertisement -
Businessसर्दियों में धमाल मचाने वाले इन Top Business को कर बने मालामाल...

सर्दियों में धमाल मचाने वाले इन Top Business को कर बने मालामाल यहां जाने A To Z जानकारी

सर्दियों में धमाल मचाने वाले इन Top Business को कर बने मालामाल यहां जाने A To Z जानकारी। हम बात कर रहे हैं गर्म कपड़ों के बिजनेस की. सर्दी में स्वेटर, जैकेट, टोपियां, मफलर, दस्ताने, लोई या शॉल जैसे गर्म कपड़ों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. यदि आप सर्दी के शुरू होने से ठीक पहले ये काम शुरू करते हैं और लोगों को ये बता पाते हैं कि गर्म कपड़े खरीदने के लिए आपकी दुकान भी एक विकल्प है तो इससे बढ़िया कुछ नहीं हो सकता. तो समझते हैं इस बिजनेस को कैसे किया जा सकता है.

सर्दियों में धमाल मचाने वाले इन Top Business को कर बने मालामाल यहां जाने A To Z जानकारी

यह भी पढ़े :-Business idea: घर पर ही शुरू करे यह मिनी शेफ इलेक्ट्रिक तंदूर बिज़नेस यहाँ जाने इसकी पूरी प्रोसेस

Top Winter Business Ideas 2023

लागत कम मुनाफा ज्यादा –

आपको एक बात समझ लेनी चाहिए कि इस बिजनेस में आपकी लागत कम होती और मुनाफा ज्यादा बनेगा. लागत कम होने की एक वजह यह भी है कि आपको सालभर किसी दुकान या जगह का रेंट नहीं भरना है. आप केवल 3-4 महीने के लिए रेंट पर जगह ले सकते हैं या फिर टंपरेरी स्टॉल लगा सकते हैं. इससे आपकी लागत काफी कम हो जाएगी

कितना होगा मुनाफा-

प्रॉफिट इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी सेल कर पाने में कामयाब हो पाते हैं. चूंकि आपका बिजनेस 3 महीने के लिए ही होगा तो आपको इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा कि प्रति आइटम मुनाफा सीमित रखें. ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में आपका पूरा माल अटक सकता है. इसलिए जरूरी है कि आपको मार्केट का रेट पता हो और आप मार्केट से कुछ कम दाम पर प्रोडक्ट बेच सकें. कोशिश करें कि इन तीन महीनों में पूरा माल निकाल दें.

बच्चों और बुजुर्गों का सामान बेचें तो बेहतर-

बेहतर होगा कि आप बच्चों और बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़े बेचने से काम शुरू करें. आप टोपियां, जैकेट, जुराबें, स्वेटर-जर्सी इत्यादी बेच सकते हैं. चूंकि युवा महिलाएं और पुरुष आमतौर पर फैशन भी देखते हैं तो उनकी डिमांड को पूरा करने के लिए आपको काफी वैरायटी रखनी होगी. ज्यादा वैरायटी रखने का नुकसान ये होगा कि अंत में काफी सामान बच जाएगा और आपको जो लाभ हुआ होगा, वह माल के तौर पर अटक जाएगा.

कहां से खरीदें माल-

यदि आप दिल्ली के आसपास हैं तो गांधीनगर में गर्म कपड़ों की होलसेल मार्केट में जाना होगा. यहां आपको 50 रुपये से लेकर 200 रुपये में अच्छी रेंज के कपड़े मिल जाएंगे. टोपियां तो 20-30 रुपये तक की कीमत में मिल जाती हैं. यदि आप हरियाणा, पंजाब, हिमाचल या राजस्थान से हैं और लुधियाना (पंजाब) तक ट्रैवल कर सकते हैं तो आपको डायरेक्ट लुधियाना जाना चाहिए. कहा जाता है कि दिल्ली के गांधीनगर से भी सस्ते कपड़े लुधियाना में मिल जाते हैं. यदि 20 रुपये वाली टोपी आपको 15 रुपये में मिल जाए तो आपका प्रोफिट अच्छा-खास बढ़ सकता है. यदि आपके आसपास कोई छोटी होलसेल मार्केट है तो वहां से भी कपड़े खरीद सकते हैं. इसके अलावा इंडियामार्ट पर आप होलसेलर्स से भी संपर्क कर सकते हैं.

माल बच जाये तो क्या करें –

पहली बार बिजनेस करने वालों के मन में यह सवाल आ सकता है कि यदि माल बचता है तो क्या किया जाए? सबसे पहली कोशिश यह करनी चाहिए कि माल बचे ही नहीं. जाती ठंड के समय आप खरीद के भाव पर ही अपना माल बेच देंगे तो भी प्रॉब्लम नहीं होगी. फिर भी यदि कोई कुछ माल बच जाता है तो आप इसे अपने घर पर रख सकते हैं और अगले सीजन की शुरुआत में इन्हीं को सस्ते में बेच सकते हैं. आमतौर पर दुकानदार इसी तरीके से काम करते हैं.

कितनी आएगी लागत, एक अनुमान-

मान लीजिए आपको एक स्टॉल लगानी है. एक स्टॉल में बच्चों और बुजुर्गों की हर आइटम को 100-100 की संख्या में भी रखें तो आपकी शुरुआती लागत 20-30 हजार रुपये आएगी. इसमें मार्जिन अच्छा खासा होता है तो आपका ये माल लगभग 60,000 रुपये में बिक जाएगा. जब ज्यादा सर्दी पड़ती है तो 10-20 हजार का माल हर दिन बिकने लगता है. ऐसे में आप पूरे सीजन में 4-5 लाख रुपये का माल बड़े आराम से बेच सकते हैं. 4-5 लाख रुपये का माल बेचने के मतलब है कि आपने 4-5 लाख रुपये कमा भी लिए होंगे. आपको माल समाप्त होने से पहले डिमांड को समझते हुए नया माल मंगवा लेना होगा.

यह भी पढ़े :-Small business ideas: मात्र ₹15000 की मशीन से शुरू करे यह बिज़नेस होगी 1.5 लाख महीना की बंपर कमाई

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -