- Advertisement -
EntertinmentComedy Circus की भोभड़ी सी दिखने वाली गंगूबाई अब दिखने लगी हूर...

Comedy Circus की भोभड़ी सी दिखने वाली गंगूबाई अब दिखने लगी हूर की परी इसकी ब्यूटी के आगे फेल है क्यूट सी आलिया

Comedy Circus की भोभड़ी सी दिखने वाली गंगूबाई अब दिखने लगी हूर की परी इसकी ब्यूटी के आगे फेल है क्यूट सी आलिया। बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर काम करने वाले कई ऐसे बाल कलाकार आए हैं जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से लोगों का मनोरंजन लंबे समय तक किया है। कुछ ऐसे ही बाल कलाकारों में नाम शामिल होता था गंगूबाई का जो कॉमेडी सर्कस में नजर आती थी और टूटे दांत वाली यह लड़की लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आती थी कि स्टेज पर उसके कदम रखते ही लोगों की हंसी निकल जाती थी।

Comedy Circus की भोभड़ी सी दिखने वाली गंगूबाई अब दिखने लगी हूर की परी इसकी ब्यूटी के आगे फेल है क्यूट सी आलिया

देखते देखते यह प्यारी सी बच्ची आज इतनी बड़ी हो चुकी है कि पहली बार में देखकर लोग यकीन ही नहीं कर पाते कि यह वही टूटी दांत वाली लड़की है। आइए आपको बताते हैं कॉमेडी सर्कस में अपने शानदार अंदाज से लोगों को हंसाने वाली गंगूबाई अब कैसे बड़ी होने के बाद बेहद हसीन हो गई है।

saloni social media viral photos

सोशल मीडिया पर इन दोनों एक पुरानी बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है जिसने कॉमेडी सर्कस में अपने खूबसूरत अंदाज से लोगों के दिलों को जीत लिया था। आपको बता दें कि वह छोटी सी बच्ची कोई और नहीं बल्कि सलोनी दैनी थी जिनकी अदाकारी बहुत पसंद आती थी और हाल फिलहाल में अब सलोनी 21 सालों की हो चुकी है और सोशल मीडिया पर जब भी वह अपनी तस्वीर साझा करती है तब उन्हें देखते ही लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है क्योंकि पिछले कुछ सालों में सलोनी का लुक पूरी तरह से बदल गया है और जो सलोनी कॉमेडी सर्कस में बेहद मासूम नजर आती थी वहीं अब हद से ज्यादा दिलकश नजर आने लगी है। आइए आपको बताते हैं सलोनी की खूबसूरत अदाएं देखकर कैसे लोग जमकर उनकी तारीफ करने लगे हैं।

Comedy Circus की भोभड़ी सी दिखने वाली गंगूबाई अब दिखने लगी हूर की परी इसकी ब्यूटी के आगे फेल है क्यूट सी आलिया

कॉमेडी सर्कस की गंगूबाई की हाल ही में बड़े होने के बाद जो तस्वीर सामने आई है वह वाकई में बेहद लाजवाब है। सलोनी ने सिर्फ कॉमेडी सर्कस में ही काम नहीं किया था बल्कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था। हालांकि अब सलोनी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में नजर आती है और वहां पर भी उनके चाहने वाले लाखों की संख्या में है यहां पर ना सिर्फ वह अपनी कॉमेडी वाली अंदाज दिखाती है बल्कि उनकी खूबसूरती भी लोगों को बहुत दीवाना बनाती है। जिस किसी ने भी सलोनी की खूबसूरती को देखा है तब लोग यह कहने लगे हैं कि विश्वास नहीं होता कि मात्र 21 वर्ष की उम्र में ही सलोनी हद से ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है। हर किसी को इस बात का इंतजार है कि कॉमेडी सर्कस की यह प्यारी सी गंगूबाई आखिर कब किसी बड़ी फिल्म में नजर आएगी।

यह भी पढ़े :-भूलना मत टाइगर का मेसेज आ रहे है 27 सितंबर को सल्लू भाई Theater में मचेगा बवाल जाने

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -