- Advertisement -
Entertinmentइस दिन धमाकेदार एंट्री लेगी 'तारक मेहता...' की 'दयाबेन' न्यू लुक में...

इस दिन धमाकेदार एंट्री लेगी ‘तारक मेहता…’ की ‘दयाबेन’ न्यू लुक में सोशल मीडिया पर वायरल हुयी तस्वीरें…

इस दिन धमाकेदार एंट्री लेगी ‘तारक मेहता…’ की ‘दयाबेन’ न्यू लुक में सोशल मीडिया पर वायरल हुयी तस्वीरें…टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) साल 2017 से गायब हैं. जिसे देखने के लिए फैंस तरस रहे हैं. हालांकि कई बार उन्हें शो में देखने की बात कही जा रही है. इसी बीच पैपराजी के कैमरे में दिशा वकानी की झलक कैद हो गई है, जिसे देखकर साफ लग रहा है कि उन्होंने वजन घटाया है. इतना ही नहीं TMKOC फैंस सीरियल में उन्हें दोबारा लाने की गुजारिश करते हुए नजर आ रहे हैं. 

इस दिन धमाकेदार एंट्री लेगी ‘तारक मेहता…’ की ‘दयाबेन’ न्यू लुक में सोशल मीडिया पर वायरल हुयी तस्वीरें…

यह भी पढ़े :-अब और नहीं हो रहा जैकलीन से इस चीज़ का इंतजार ऐसे साँझा की अपने मन की बात जाने

विरल भयानी के लेटेस्ट वीडियो में दिशा वकानी अपने पति मयूर पड़िया और बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. इस नवरात्री पंडाल की क्लिप में पिंक कलर का लहंगा पहने नजर आ रही है. वहीं लोग उनके वेट ट्रांसफॉर्मेशन को भी नोटिस करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कितने सालों बाद देखा दया भाभी को. दूसरे यूजर ने लिखा केवल दयाबेन कमबैक ही शो को बचा सकता है. वहीं फैंस ने हार्ट इमोजी की कमेंट में भरमार कर दी है. 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben Viral Post

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बात करें तो दिशा वकानी ने साल 2017 में शो से निकली थीं. वहीं कई बार उनके शो में शामिल होने की बात कही गई है. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा की 15वीं सालगिरह पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने दयाबेन के रुप में दिशा वकानी के कमबैक पर मोहर लगाई थी. वहीं कहा जा रहा है कि दीवाली से पहले दिशा वकानी शो में एंट्री ले सकता है. इसके चलते फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना होने वाला है. 

यह भी पढ़े :- सिस्टम पे सिस्टम बैठाने आ गयी नए अवतार में Yamaha RX135 इसके एक लुक और फीचर्स से हिलेगा पूरा System…

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -