- Advertisement -
Entertinmentपिंक साड़ी पहन सुष्मिता सेन ने लगाए ठुमके मन-मग्न होकर किया डांस...

पिंक साड़ी पहन सुष्मिता सेन ने लगाए ठुमके मन-मग्न होकर किया डांस देखे वायरल वीडियो

पिंक साड़ी पहन सुष्मिता सेन ने लगाए ठुमके मन-मग्न होकर किया डांस देखे वायरल वीडियो। Sushmita Sen ने दुर्गा पूजा पंडाल पहुंकर ना सिर्फ मां के दर्शन किए बल्कि धुनुची डांस कर महफिल जमा दी. एक्ट्रेस की डांस करते हुए कई फोटोज सामने आईं जिसमें वो मां की भक्ति में लीन दिखीं. इस मौके पर सुष्मिता सिर से पांव तक बेहद खूबसूरत बनकर पहुंचीं तो हर किसी की नजरें उन्हीं पा जा टिकीं.

पिंक साड़ी पहन सुष्मिता सेन ने लगाए ठुमके मन-मग्न होकर किया डांस देखे वायरल वीडियो

गुलाबी साड़ी, पोनी टेल, माथे पर बिंदी, हाथो में कंगन उनके लुक्स में चार चांद लगा रहा था. इस मौके पर एक्ट्रेस अकेले नहीं बल्कि अपने पेरेंट्स और दोनों बेटियों के साथ नजर आईं. एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर सभी के साथ मिलकर धुनुची डांस किया. खास बात है कि एक्ट्रेस की बड़ी बेटी रेने भी रेड कलर की साड़ी पहनकर कैमरे के सामने अपनी मां का डांस में साथ देते दिखीं.

सोशल मीडिया सुष्मिता सेन वायरल डांस वीडियो

सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के इस डांस के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस जबरदस्त डांस करती दिखीं. दुर्गा पूजा पंडाल में एक्ट्रेस ने ना केवल मां का आशीर्वाद लिया बल्कि बेटियों के साथ जमकर पोज भी दिए. वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या 3’, 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें एक्ट्रेस कैमरे के सामने जबरदस्त एक्शन करती दिखीं.ये वेब सीरीज डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ें:-भरे बाजार इस मुन्नी को होना पढ़ा बदनाम इवेंट में पहनी ऐसी भयानक ड्रेस की हुई ट्रोलर का सीकर लोगो ने कहा- उर्फी तो यूं ही बदनाम है…

यह भी पढ़ें:-फ्लावर नहीं फायर है पुष्पा की श्रीवल्‍ली रश्मिका मंदना ने अपने कातिलाना लुक से साउथ से बॉलीवुड में लगाई आग

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -