- Advertisement -
EntertinmentSupperstar के Flop बेटे ने Reject किया था 'धड़कन' मूवी का तगड़ा...

Supperstar के Flop बेटे ने Reject किया था ‘धड़कन’ मूवी का तगड़ा ऑफर जाने कौन है फ्लॉप स्टार

Supperstar के Flop बेटे ने Reject किया था ‘धड़कन’ मूवी का तगड़ा ऑफर जाने कौन है फ्लॉप स्टार। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजकुमार का अपने दौर में एक अलग ही रूतबा रहा. आज भी लोग उनका अनोखा अंदाज भूल नहीं पाए हैं. वहीं दूसरी ओर उनके बेटे ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो लगा वह भी पिता के नक्शे कदम पर चलकर इंडस्ट्री में धाक जमाएंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. सुपरस्टार के बेटे पुरु राजकुमार अपने करियर में एक भी बड़ी हिट नहीं दे पाए.

Supperstar के Flop बेटे ने Reject किया था ‘धड़कन’ मूवी का तगड़ा ऑफर जाने कौन है फ्लॉप स्टार

पुरु राजकुमार ने अपने करियर की शुरुआत करिश्मा कपूर के साथ साल 1996 में आई फिल्म ‘बाल ब्रह्मचारी’ से की थी. फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने पुरु को बेहद शानदार तरीके से लॉन्च किया था. फिल्म में उनके अपोजिट करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आई थी.इस फिल्म मे बॉक्स ऑफिस पर कोई कास कमाल नहीं दिखाया, लेकिन दर्शकों ने पुरु को पसंद किया था. यानी उन्हें पहचान जरूर मिल गई थी.

20 फिल्मों के बाद भी नहीं चमकी किस्मत

अपने एक्टिंग करियर में पुरु ने तकरीबन 20 फिल्मों में काम किया. इनमें हमारा दिल आपके पास है, मिशन कश्मीर, वध, दोष,वीर, खतरों के खिलाड़ी, जागो और उमराव जान जैसी कई ऐसी फिल्मों में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अपने करियर की शुरुआत से वह हर बड़े स्टार्स के साथ अपनी किस्मत आजमाते नजर आए लेकिन बात नहीं और वह दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुए.

Superstar’s flop son had rejected a huge offer for ‘Dhadkan’ movie

साल 2000 में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म धड़कन रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सुनील शेट्टी वाला रोल पुरु को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. इस बात खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने अपने एक इंटरव्यू में किया था कि जब वह इस रोल के लिए उनके पास गए तो उन्होंने इस रोल को नेगेटिव बता दिया था, उनका कहना था कि उसी वक्त उन्होंने मन बना लिया था कि वह इस रोल के लिए नहीं है. बाद में ये किरदार सुनील शेट्टी को ऑफर हुआ था.

बता दें कि सुपरस्टार पिता राजकुमार ने जहां अपने करियर में पैगाम’, ‘वक्‍त’, ‘नीलकमल’, ‘पाकीजा’, ‘मर्यादा’, ‘हीर रांझा’, ‘सौदागर’, क्रांतिवीर जैसी बेहतरीन फ‍िल्‍मों में काम किया वहीं पुरु राज 20 फिल्मों के बाद भी सुपरफ्लॉप हीरो साबित हुए थे. अब लंबे समय से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. आखिरी बार वह अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्‍हा की फिल्म एक्शन जैक्सन में नजर आए थे.

Also Read This:-दिवाली पर खुशियों से भरी रहेगी आपकी झोली जब मात्र 20 हजार में मिल रहा iPhone 14 यहाँ जाने बंपर सेल की बौछार

Also Read This:-Redmi कंपनी ने लांच किये इस साल एक से बढ़कर एक टॉप मॉडल्स सीरीज दिवाली धमाका में पेश है आपके सामने Redmi Note 13 Pro Max Smartphone

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -