- Advertisement -
Entertinmentकभी दुकानों पे जा-जाकर किया करती थी झाड़ू-पोंछा शाहरुख संग इश्क लड़ाकर...

कभी दुकानों पे जा-जाकर किया करती थी झाड़ू-पोंछा शाहरुख संग इश्क लड़ाकर बन बैठी अरबों की मालकिनिया Hot Look देख टपकने लगेगी मुँह से लार

कभी दुकानों पे जा-जाकर किया करती थी झाड़ू-पोंछा शाहरुख संग इश्क लड़ाकर बन बैठी अरबों की मालकिनिया Hot Look देख टपकने लगेगी मुँह से लार। बॉलीवुड में तकदीर चमकनी होती है तो हुनर की चमक सरहद पार से बॉलीवुड तक पहुंच जाती है. ये तस्वीर भी ऐसी ही एक एक्ट्रेस की है, जिसकी हुस्न की खुशबू और हुनर की ताकत इन्हें बॉलीवुड तक ले आई.

कभी दुकानों पे जा-जाकर किया करती थी झाड़ू-पोंछा शाहरुख संग इश्क लड़ाकर बन बैठी अरबों की मालकिनिया Hot Look देख टपकने लगेगी मुँह से लार

यहां पहला ही मौका बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ काम करने का मिला और रातों रात तकदीर चमक गई. पड़ोसी मुल्क की ये अदाकारा अपने देश में भी खासी फेमस हैं. अब करोड़ों की मालकिन हैं तो रानियों की तरह रहती हैं लेकिन कभी ऐसे दिन भी गुजारे जब दुकानों पर झाड़ू पोछा तक करना पड़ा.

shahrukh sang ishq ladaakar ban baithi arabo ke maalakiniya

अगर आप अब तक नहीं पहचाने कि खूबसूरती से लबरेज ये सूरत किसकी है तो हम बताते हैं. ये हैं पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान जो हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. माहिरा खान पाकिस्तान में जितनी फेमस हैं, उतना ही प्यार उन्हें हिंदुस्तान में भी मिला. शाहरुख खान की मूवी रईस में वो उनकी साहिबा बनी नजर आईं और अपने हसीन रुख से दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए माहिरा खान ने खूब संघर्ष भी किया है. फिल्मों में आने से पहले माहिरा खान कैलिफोर्निया में पढ़ाई करने गई थीं. यहां अपने खर्च चलाने के लिए उन्होंने रेस्टोरेंट में काम किया और Rite Aid में कैशियर से लेकर दुकान में झाड़ू पोंछे तक का काम किया है.

यह भी पढ़ें:-चंद्रमुखी 2 में कंगना रानौट ने अपने खूंखार रूप और एक्टिंग से हिला डाला पूरा सिनेमा-हॉल इस साल के बजट की लगाई नैया पार जाने ?

अब खेलती हैं करोड़ों में

माहिरा खान की गिनती पाकिस्तान की रईस और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में होती है. जो छोटे से छोटे प्रोजेक्ट का भी लाखों में चार्ज करती हैं. माहिरा खान आलीशान बंगले सहित महंगी कारों की भी मालकिन हैं. फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा माहिरा खान M By Mahira Khan नाम से क्लोदिंग लाइन भी चलाती हैं. ये सब मिलाकर उनकी नेटवर्थ 170 करोड़ रु. की बताई जाती है.

यह भी पढ़ें:-33 साल की तमन्ना भाटिया का 18 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल वीडियो देख मदहोश हुए लोग देखे

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -