- Advertisement -
TechRealme GT 5 Pro ने मार्केट मे मचाया हुड़दंग अपने एक लुक...

Realme GT 5 Pro ने मार्केट मे मचाया हुड़दंग अपने एक लुक से किया लोगो को घायल कंपनी ने शेयर किया Mobile Teaser

Realme GT 5 Pro ने मार्केट मे मचाया हुड़दंग अपने एक लुक से किया लोगो को घायल कंपनी ने शेयर किया Mobile Teaser रियलमी अपनी जीटी सीरीज के एक और फ्लैगशिप डिवाइस को बाजार में उतारने वाली है। जिसे Realme GT 5 Pro नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी ने मोबाइल को लेकर एक टीजर भी शेयर किया है। फोन की एंट्री Realme GT 5 के प्रो वैरियंट के रूप में होगी। बता दें कि सबसे पहले यह चीन में आएगा। जिसके बाद भारत सहित अन्य बाजारों में भी लॉन्च हो सकता है। आइए, आगे आपको स्मार्टफोन से जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं।

Realme GT 5 Pro ने मार्केट मे मचाया हुड़दंग अपने एक लुक से किया लोगो को घायल कंपनी ने शेयर किया Mobile Teaser

Realme GT 5 Pro teaser

कंपनी के ग्लोबल सोशल मीडिया अकाउंट से नए फोन की जानकारी सामने आई है। इस पिस्ट में डिवाइस का नाम नहीं है लेकिन यह Realme GT 5 Pro होगा। आप पोस्ट में देख सकते हैं कि मोबाइल में मैक्स जूम लेंस की बात की गई है। यानी कि स्मार्टफोन में शानदार पेरिस्कोप लेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही लिखा गया है कि द लाइट विल शाइन ऑन रियलमी, जस्ट वेट। इस टीजर से इस बात का इशारा भी मिल गया है कि यह जल्द ही एंट्री लेगा।

यह भी पढ़े :अब OnePlus कंपनी फ्री में दे रही है 2 हजार के earbuds जल्द करें ऐसे ऑडर यहाँ

रियलमी जीटी 5 प्रो स्पेसिफिकेशन Realme GT 5 Pro Specifications

रियलमी के नए मोबाइल में कर्व्ड पैनल के साथ 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है।

Realme GT 5 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो डिवाइस में यूजर्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। यह चिपसेट आने वाले अक्टूबर में पेश होने वाला है।

रियलमी जीटी 5 प्रो कैमरा Realme GT 5 Pro Camera

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बड़ा वेपर चैंबर मिलने की बात भी सामने आई है।इस नए मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। जिसमें सोनी आईएमएक्स 9XX सीरीज का प्राइमरी कैमरा लेंस, 64MP का OV64B पेरिस्कोप लेंस 3X ऑप्टिकल जूम और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस लगाया जा सकता है।

रियलमी जीटी 5 प्रो बैटरी बैकअप Realme GT 5 Pro Battery Backup

डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 24जीबी तक रैम और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।बैटरी के मामले में डिवाइस में 5400mAh की बैटरी 100वाट फास्ट चार्जिंग और 50वाट वायरलेस चार्जिंग के साथ दी जा सकती है।

रियलमी जीटी 5 प्रो स्टोरेज Realme GT 5 Pro Storage

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर बेस्ड हो सकता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme GT 5 Pro में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, डुअल सिम 5G, IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े :जल्द लांच होने जा रहा है Redmi का न्यू Note 12 Pro 5G मॉडल जाने स्मार्टफोन फीचर्स

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -