Realme का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन इस दिवाली हम लाये आपके लिए मात्र 7 हजार में..यहाँ जाने सारी डिटेल्स। जैसा कि आप लोग जान रहे हैं कि चीनी मोबाइल कंपनियों का भारतीय बाजार पर बहुत तगड़ा दबदबा बना रहता है। जिसका मुख्य कारण है कि चीन के मोबाइल कंपनियों का स्मार्टफोन भारतीय मोबाइल फोन की तुलना में बहुत ज्यादा सस्ता होता है।
Realme का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन इस दिवाली हम लाये आपके मात्र 7 हजार में..यहाँ जाने सारी डिटेल्स
इसीलिए वर्तमान समय में प्रत्येक घर में कोई ना कोई लोग चाइनीस स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन्ही सबको देखते हुए Realme कंपनी ने मार्केट में अपने एक जबरदस्त मोबाइल फोन को पेश किया है।रियलमी द्वारा लांच किया गए इस शानदार फोन का नाम रियलमी सी30 है। जानकारी हेतु बता दे कि आप लोग इस फोन को काफी ज्यादा कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Also Read This:-आ गया दिल चुराने लो Oppo का न्यू 5G स्मार्टफोन जिसके लुक के आगे फेल OnePlus भी…
Realme C30 5G Smartphone Featuers
रियलमी कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप design में मार्केट में पेश है। रियलमी सी30 स्मार्टफोन का weight सिर्फ 182g है। वहीं Unisoc T612 का शानदार प्रोसेसर मौजूद है।इस स्मार्टफोन में जैक के साथ माइक नीचे की ओर लगाने का विकल्प दिया गया है। रियलमी सी30 फोन में 5000mAh का बेहतरीन बैटरी परफॉर्मेंस दिया गया है। साथ ही साथ 6.5 inch का एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले भी मौजूद है।
Realme C30 5G Smartphone camera Featuers
रियलमी सी30 में 4gb तक की LPDDR4X रैम साथ ही साथ 32gb तक की UFS 2.2 storage दिया है। वहीं अगर हम कैमरा क्वालिटी देखें तो इस फोन में 8एमपी का रियर कैमरा है साथ ही साथ सेल्फी क्लिक हेतु फ्रंट कैमरा भी 8 एमपी का मौजूद है।

Realme C30 5G Smartphone 2023 Price
अब आप भी इसके कीमत के बारे में सोच रहे होंगे कि आखिर इस फोन की कीमत क्या रहने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक फोन के अलग-अलग वेरिएंट का कीमत भी अलग-अलग रखा जाता है2GB राम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹7499 जबकि 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹8299 है। यह फोन आप सभी लोगों को डेनिम ब्लैक और बंबू ग्रीन जैसे 2 कलर वाले विकल्प में देखने को मिल जाएगा।
Also Read This:-अगर आप भी Jio 5G का अनलिमिटेड डाटा चलना चाहते हो तो 10 हजार रूपये में ख़रीदे शानदार 5G स्मार्टफोन