- Advertisement -
Health Tipsबेहद फायदेमंद और कैंसर जैसे बड़ी बिमारियों का एकमात्र उपाय है आलू...

बेहद फायदेमंद और कैंसर जैसे बड़ी बिमारियों का एकमात्र उपाय है आलू जाने वैज्ञानिकों ने किया दावा

बेहद फायदेमंद और कैंसर जैसे बड़ी बिमारियों का एकमात्र उपाय है आलू जाने वैज्ञानिकों ने किया दावा।सब्जी के रूप में और अन्य तरह से खाया जाने वाला आलू कैंसर से बचाने में सक्षम है और उच्च रक्तचाप से भी बचाता है। केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला के वैज्ञानिकों ने अध्ययन के बाद दावा किया है। इस अध्ययन में पता चला है कि आलू महंगी रंगीन सब्जियों और फलों का बेहतरीन विकल्प है। 

बेहद फायदेमंद और कैंसर जैसे बड़ी बिमारियों का एकमात्र उपाय है आलू जाने वैज्ञानिकों ने किया दावा

अध्ययन में गरीबों के लिए इसे प्रकृति का वरदान बताते हुए टिप्पणी की गई है कि जो लोग महंगी सब्जियां नहीं खरीद पाते हैं, उनके लिए आलू से तमाम जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं। आलू उच्च कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, पॉलीफेनोल्स, खनिज, अमीनो एसिड, लेक्टिन और प्रोटीन का स्रोत है। एंटीऑक्सीडेंट और पेप्टाइड्स प्रोटीन गुणों से युक्त आलू उच्च रक्तचाप, कैंसर, मधुमेह, मोटापा, फंगल संक्रमण को नियंत्रित करने की क्षमता रखता है। 

यह भी पढ़ें :-नींबू का एक छिलका बेहद गुणकारी होता है आपकी सेहत के लिए जानिए इसके फायदे और कैसे करे इस्तेमाल

Potato is very beneficial

  1. स्वास्थ्यवर्धक गुणों से भरपूर… शोध में रोगों की रोकथाम के लिए आलू में मौजूद नए मेटाबोलाइट्स (उपापचय) पर नवीनतम जानकारी प्रदान की गई है। इसमें आलू की मधुमेह रोधी, रक्तचाप रोधी, एंटी कैंसर, एंटीओबेसिटी, एंटी हाइपरलिपिडेमिक और एंटी इंफ्लेमेटरी क्षमता पर जानकारी संकलित की गई है। 
  2. इस शोध में केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला के निदेशक बृजेश सिंह, पिंकी राइगोंद, वंदना परमार और सोमदत्त, बागवानी विभाग कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए के सास्त्रे एस जयंती, फसल सुधार प्रभाग केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र मोदीपुरम उत्तर प्रदेश के सतीश कुमार लूथरा शामिल रहे।

छिलके भी होते है बेहद लाभकारी

इतना ही नहीं, अलग-अलग अध्ययनों में यह बात भी सामने आई है कि आलू के छिलके में भी विटामिन बी, विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम और अन्य पोषक तत्व होते हैं। छिलके सहित मध्यम पके हुए आलू खाने पर लगभग चार ग्राम फाइबर, दो मिलीग्राम आयरन और 926 ग्राम पोटैशियम मिलता है। आलू के छिलके में पाया जाने वाला विटामिन सी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट एजेंट के रूप में कार्य करता है।  छिलको में कैल्शियम और बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन भी मौजूद होते हैं, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हैं।

यह भी पढ़े :-Benefits of Aloevera Gel: आपकी रूखी-सुखी स्किन में लगा देगा चार चाँद ये एलोवेरा जेल जानिए क्या है इसे त्वचा पर इस्तेमाल करने के फायदे

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -