फ्लावर नहीं फायर है पुष्पा की श्रीवल्ली रश्मिका मंदना ने अपने कातिलाना लुक से साउथ से बॉलीवुड में लगाई आग रश्मिका मंदाना के सितारे बुलंदियों पर हैं। ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली दो साल में ‘एनिमल’ की गीतांजलि बन गई है। कर्नाटक में पैदा हुई रश्मिका उन खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन पर हर दिल लट्टू है। 27 साल की इस बेइंतहा हसीन बाला की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।
काले रंग की सिल्क ड्रेस में जमीन पर बैठी रश्मिका को खबर नहीं थी कि उनकी यह तस्वीर खींची जा रही है। एक्ट्रेस की टीम ने यह फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि तस्वीर करीब एक साल पुरानी है। फैंस इस तस्वीर को निगाहें भर-भरकर देख रहे हैं। गाहे बगाहे हमने भी इंस्टाग्राम पर रश्मिका पूरी प्रोफाइल खंगाली। हमारी नजर 8 ऐसी तस्वीरों पर पड़ी, जिन्हें देखकर कोई भी कहेगा कि वह ‘पुष्पा’ की तरह फायर नहीं, बल्कि हर दिल की ‘डिजायर’ हैं।
फ्लावर नहीं फायर है पुष्पा की श्रीवल्ली रश्मिका मंदना ने अपने कातिलाना लुक से साउथ से बॉलीवुड में लगाई आग
मूल रूप से तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम करने वाली रश्मिका को हिंदी के दर्शक भी खूब पसंद करते हैं। खासकर ‘पुष्पा’ के बाद उत्तर भारत में उनकी पॉपुलैरिटी खूब बढ़ी है। श्रीवल्ली की शरम हो या ‘सीता रामम’ में उनकी सादगी, रश्मिका हर अंदाज में पसंद की जाती हैं। साल 2022 में ही रश्मिका ने ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उनकी ‘मिशन मजनू’ भी रिलीज हुई और अब ‘एनिमल’ भी आ रही है।

मोस्ट डिजायरेबल वुमन बनीं रश्मिकारश्मिका मंदाना ने साल 2016 में ‘किरिक पार्टी’ फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था। साल 2017 में रश्मिका उस वक्त चर्चा में आ गईं, जब ‘बेंगलुरु टाइम्स’ ने अपनी ’30 मोस्ट डिजायरेबल वुमन’ की लिस्ट में रश्मिका को नंबर-1 पर रखा।
Rashmika’s magic from South to Bollywood
गूगल ने बताया- नेशनल क्रश ऑफ इंडियातीन साल बाद साल 2020 में रश्मिका एक बार फिर सुर्खियां बटोरने लगीं और इस बार वजह बना गूगल। दरअसल, गूगल सर्च में ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ लिखने पर रश्मिका मंदाना का नाम सामने आने लगा। यह आज भी जारी है।
यह भी पढ़ें:-अब और नहीं हो रहा जैकलीन से इस चीज़ का इंतजार ऐसे साँझा की अपने मन की बात जाने
2021 में ‘पुष्पा’ ने बढ़ाई पॉपुलैरिटीइसके बाद जब 2021 में ‘पुष्पा: द राइज’ आई तो जैसे हर कोई श्रीवल्ली का दीवाना हो गया। ‘तेरी झलक अशरफी…. श्रीवल्ली’ और ‘सामी सामी’ दो ऐसे गाने बन गए हैं, जो रश्मिका की एक झलक देखते ही सबसे पहले मन में बजने लगते हैं।

रश्मिका के नाम हैं 7 साल में 18 फिल्में और 9 अवॉर्डबीते 7 साल में रश्मिका मंदाना के फिल्मी करियर ने भी खूब तरक्की की है। उनकी अब तक 18 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जबकि ‘एनिमल’, ‘रेनबो’ और ‘पुष्पा 2’ रिलीज होने वाली है। फिल्मफेयर अवॉर्ड (साउथ) से लेकर SIIMA तक वह इन 7 साल में 9 अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।
8 pictures of ‘Animal’ lover Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना का जन्म और पढ़ाईकर्नाटक के कोडावा परिवार में 5 अप्रैल 1996 को पैदा हुईं रश्मिका के सितारे उनके साथ हैं। साइकोलॉजी और पत्रकारिता के साथ अंग्रजी साहित्य की डिग्री लेने वाली रश्मिका की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उनका अंदाज घर के पड़ोस में रहने वाली लड़की की तरह है। यह बात उन्हें दूसरी एक्ट्रेसेस से अलग बनाती है।
क्या है रश्मिका मंदाना का रिलेशनशिप स्टेटस?जब इतनी बात हुई है तो यह भी बता दें कि रश्मिका कथित तौर पर विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

साल 2017 में रश्मिका की एक बार सगाई भी हो चुकी थी। वह अपने डेब्यू फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के एक्टर ऋषभ शेट्टी पर दिल हार बैठी थीं। हालांकि, सगाई के एक साल बाद ही 2018 में दोनों ने आपसी सहमति से रिश्ता तोड़ लिया। आज दोनों अच्छे दोस्त हैं।
यह भी पढ़ें:-41 साल बाद पत्नी रत्ना पाठक ने पति नसीरुद्दीन शाह की अश्लील हरकतों से उठाया पर्दा