- Advertisement -
Techअब OnePlus कंपनी फ्री में दे रही है 2 हजार के earbuds...

अब OnePlus कंपनी फ्री में दे रही है 2 हजार के earbuds जल्द करें ऐसे ऑडर यहाँ

अब OnePlus कंपनी फ्री में दे रही है 2 हजार के earbuds जल्द करें ऐसे ऑडर यहाँ OnePlus एक जबरदस्त ऑफर अपने यूजर्स के लिए लेकर आया है. कंपनी OnePlus Nord 3 5G के साथ Nord Buds 2R ईयरबड्स के साथ फ्री में ऑफर कर रही है. OnePlus Nord 3 5G को भारत में OnePlus Nord CE 3 5G के साथ इस जुलाई में लॉन्च किया गया था. वहीं, Nord Buds 2R को भी इसी दौरान लॉन्च किया गया था. ये एक एंट्री-लेवल ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स हैं. केस के साथ इन बड्स में 38 घंटे तक की बैटरी मिलती है।

OnePlus company is giving free earbuds worth Rs 2,000 वनप्लस कंपनी 2,000 रुपये के ईयरबड्स मुफ्त दे रही है

वनप्लस द्वारा Amazon या ऑफिशियल OnePlus स्टोर से OnePlus Nord 3 5G को खरीदने पर Nord Buds 2R फ्री दे रही है. फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. ये नया ऑफर फोन के दोनों वेरिएंट पर लागू होगा।

OnePlus Company is giving free earbuds वनप्लसकंपनी फ्री ईयरबड्स दे रही है

Nord Buds 2R की बात करें तो ये 2,199 रुपये में लिस्टेड है और ये बड्स डीप ग्रे और ट्रिपल ब्लू कलर ऑप्शन में मौजूद हैं. वहीं, OnePlus Nord 3 5G को ग्राहक मिस्टी ग्रीन और टेम्पेस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।OnePlus Nord Buds 2R के स्पेसिफिेकेशन्स की बात करें तो बड्स में 12.4mm के डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. हर बड में 36mAh की बैटरी भी दी गई है।

अब OnePlus कंपनी फ्री में दे रही है 2 हजार के earbuds जल्द करें ऐसे ऑडर यहाँ

कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को सिंगल चार्ज में बड्स में 8 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. वहीं, 480mAh की बैटरी के साथ यूजर्स को 38 घंटे तक की टोटल बैटरी भी मिलेगी. इन वायरलेस ईयरफोन्स में ब्लूटूथ 5.3 और USB Type-C कनेक्टिविटी का सपोर्ट मौजूद है. बड्स में Dolby Atmos का भी सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus Nord 3 5G की बात करें तो ये फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर, 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़े :Tata ने लॉन्च की सबसे सस्ती Electric cycle बार-बार चार्ज करने की झंझट से छुटकारा

यह भी पढ़े :Redmi के इस Note 13 Pro Max 5G मोबाइल ने मचाई हड़ताल इतनी कम कीमत में शानदार लुक में पेश है आपके सामने जाने डिटेल्स

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -