- Advertisement -
Entertinmentअब अभिताभ बच्चन के इस गाने को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन...

अब अभिताभ बच्चन के इस गाने को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘गणपत’ में किया गया रिक्रिएट

अब अभिताभ बच्चन के इस गाने को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘गणपत’ में किया गया रिक्रिएट अमिताभ बच्चन के आइकोनिक गाने- सारा जमाना हसीनों का दीवाना को रिक्रिएट किया जाना है। इस गाने को टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की फिल्म गणपत के लिए रिक्रिएट किया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के प्लॉट में एक जरूरी मोड़ पर इस गाने का इस्तेमाल किया जाएगा। जल्द ही फिल्म का ये गाना रिलीज होगा।

अमिताभ भी दिखेंगे कृति, टाइगर के साथ लीड रोल में Amitabh will also be seen in the lead role with Kriti and Tiger.

इस फिल्म में करीब 9 सालों बाद कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ स्क्रीन शेयर करेंगे। खास बात ये है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में दिखेंगे। हालांकि, इस गाने में अमिताभ का अपीयरेंस है या नहीं ये फिलहाल क्लियर नहीं है।

यह भी पढ़े:Shweta Tiwari ने लाल साड़ी में अपनी खूबसूरत अदाओ से बिखरे जलवे, देखिये वायरल तस्वीरें

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर Tiger Shroff shared the first look poster of the film

बीते दिनों फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हुआ। इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ फुल पैक एब्स के साथ दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने लिखा- उसको कोई क्या रोकेगा जब उस पर है बप्पा का हाथ..आ रहा है गणपत करने को एक नई दुनिया की शुरुआत।

अमिताभ बच्चन के गाने सारा जमाना.. को किया जाएगा रिक्रिएट Amitabh Bachchan’s song Sara Jamana.. will be recreated

अब अभिताभ बच्चन के इस गाने को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘गणपत’ में किया गया रिक्रिएट

फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल हैं। ये फिल्म इस साल दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े: शादी की खबरों के बीच अक्षय संग नज़र आयी परिणीति चोपड़ा शादी के बाद रिलीज होगी Mission Raniganj

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -