Apache की छक्के छुड़ाने आ गयी अब Hero की स्पोर्टी लुक वाली न्यू स्मार्ट बाइक अब मार्केट में मचेगा बवाल HERO XTREME ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकल एक्सट्रीम 160आर को बड़े अपडेट के साथ इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है। नई एक्सट्रीम 160आर 4 वॉल्व में कंपनी ने क्लास-लीडिंग परफॉर्मेंस, स्पोर्टी स्टांस और स्मार्ट-टेक पैकेज के साथ की 160 सीसी सेगमेंट में सबसे तेज मोटरसाइकल के रूप में लॉन्च किया है।
Apache की छक्के छुड़ाने आ गयी अब Hero की स्पोर्टी लुक वाली न्यू स्मार्ट बाइक अब मार्केट में मचेगा बवाल
आपको जानकर हैरानी होगी कि ड्रैग रेस टाइमिंग के साथ आई नई एक्सट्रीम 160आर 4वी को महज 4.41 सेकेंड्स में 0-60 kmph की स्पीड से चला सकते हैं। साथ ही हीरो मोटोकॉर्प का यह भी दावा है कि 0-100 Kmph स्पीड अचीव करने में यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज है।

यह भी पढ़े : –TVS Raider 125 के स्पोर्टी लुक ने मचाई तबाही मार्केट में अब होंगे TVS के ही चर्चे
हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में दमदार स्पोर्टी लुक और किलर डिजाइन मिलता है HERO XTREME 160R 4V gets a strong sporty look and killer design
यदि बात करे HERO XTREME के डिज़ाइन की तो बेहद शानदार देखने को मिलता है हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी देखने में काफी मस्कुलर लगती है। ऐयरोडायनैमिक और मस्कुलर डिजाइन लैंग्वेज वाले नए स्पोर्टी और शिशेल्ड फ्यूल टैंक, अंडर काउल और रियर ग्रिप देखने में इसे जबरदस्त बनाते हैं। बाद बाकी इसमें रोबोटिक हेडलैंप, नए फेयरिंग विंगलेट्स के साथ ही सिंगल और स्प्लिट सीट ऑप्शंस राइडर की सुविधा और आराम के लिए दिए गए हैं। इसमें राइडर और पीलियन के लिए बड़ा लेगरूम दिया गया है। कुल मिलाकर यह बाइक देखने में काफी जबरदस्त लगती है।
हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में दमदार इंजन मिलेगा Hero Extreme 160R 4V will get a powerful engine
नई HERO XTREME 160आर 4वी में 163cc का 4 वॉल्व एयर-ऑयल कूल्ड बीएस6 (OBD-II+E20) कंप्लायंट इंजन लगा है, जो कि 8500 आरपीएम पर 16.9 पीएस की मैक्सिमम पावर आउटपुट देता है और 6500 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है। नई एक्सट्रीम 160आर जीरो से टॉप स्पीड में बेस्ट-इन-क्लास टाइमिंग सुनिश्चित करती है औप इसी वजह से कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज 160cc मोटरसाइकिल है।
हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में मिलेंगे दमदार स्मार्ट फीचर्स. Powerful smart features will be available in HERO XTREME 160R 4V.

HERO XTREME 160R 4V में मिलेंगे दमदार स्मार्ट फीचर्स HERO मोटोकॉर्प की नई एक्सट्रीम 160आर 4वी की खूबियों की बात करें तो इसमें ऑल एलईडी पैकेज दिया गया है, जो कि पोजिशन लैंप, लो बीम, हाई बीम, टेललैंप, सिग्नेचर टेललैंप और विंकर्स में हैं। इसमें अलॉय व्हील लगे हैं और फ्रंट और रियर, दोनों में डिस्क ब्रेक हैं। नई एक्सट्रीम 160आर 4वी के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में 7 स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
HERO XTREME 160R 4V Price हीरो एक्सट्रीम 160R 4V की कीमत
यदि बात करे HERO XTREME की कीमत की तो बात करे नई एक्सट्रीम 160आर 4वी अपसाइड डाउन फोर्क्स के साथ स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो जैसे 4 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 1,27,300 रुपये, 1,32,800 रुपये और 1,36,500 रुपये है। ये सभी एक्स-शोरूम, दिल्ली प्राइस हैं। कंपनी ने नई एक्स्ट्रीम के जरिये ग्राहकों को एक प्रीमियम प्रोडक्ट पेश किया है, जो कि अपने लुक और फीचर्स से लोगों को काफी आकर्षिक करेगी और इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे और बजाज पल्सर सीरीज की 160 सीसी बाइक्स से है।
यह भी पढ़े : –Maruti Alto के न्यू मॉडल ने मचाया तूफान अब जल्द आपकी सड़को पर नाचती फिरेगी 31km के माइलेज वाली सबसे सस्ती Fantastic Car