- Advertisement -
AutomobileNew Bajaj Pulsar N150 बाइक अपने रापचिक लुक से मार्केट में मचा...

New Bajaj Pulsar N150 बाइक अपने रापचिक लुक से मार्केट में मचा रही बवाल इतने शानदार फीचर्स की देखते ही खरीद लोगे बाइक आप

New Bajaj Pulsar N150 बाइक अपने रापचिक लुक से मार्केट में मचा रही बवाल इतने शानदार फीचर्स की देखते ही खरीद लोगे बाइक आप। बजाज मोटर्स की पल्सर बाइक को लोग काफी पसंद करते हैं। अब कंपनी ने अपनी इस लाइनअप में एक नई पल्सर बाइक को जोड़ दिया है। इसका नाम बजाज पल्सर एन150 रखा गया है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक भारत में 6 नए पल्सर मॉडल लॉन्च करने की है। जिसमें से यह पहला मॉडल है।

New Bajaj Pulsar N150 बाइक अपने रापचिक लुक से मार्केट में मचा रही बवाल इतने शानदार फीचर्स की देखते ही खरीद लोगे बाइक आप

New Bajaj Pulsar N150 Engine

इस बाइक की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसके लुक को आकर्षक बनाने के लिए इसमें वुल्फ-आइड फ्रंट फेस दिया है। इसके अलावा इसमें सिंगल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप और दोनों तरफ एलईडी डीआरएल लगाया गया है। इसका प्यूल टैंक काफी मस्कुलर है। जो इसके लुक को काफी इम्प्रूव कर देता है। कंपनी ने बजाज पल्सर एन150 में सिंगल-पीस ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट दिए हैं।

New Bajaj Pulsar N150 Powertrain Information

यह बाइक आपको मार्केट में तीन कलर ऑप्शन्स के साथ मिल जाएगी। जिसमें रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट कलर शामिल हैं। बजाज पल्सर एन150 बाइक 149.68 सीसी इंजन के साथ आती है। जोकि एक 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन है। इसमें लगे इंजन की क्षमता 14.3 bhp की अधिकतम पावर और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े :-New TVS Apache का स्पोर्टी लुक भारतीय मार्केट में मचा रही तांडव तैयार है आपके सामने पेश होने को

Bajaj Pulsar N150 Braking and Suspension

बजाज पल्सर एन150 बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक दिया गया है। जो राइड एक्सपीरियंस को बेहतर बना देते हैं। वहीं सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में 240 मिमी डिस्क और रियर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया गया है। यह बाइक सिंगल-चैनल एबीएस के साथ आती है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है।

यह भी पढ़े :-Honda CD100 का नया लुक बजा रहा HERO की बैंड अपने फीचर्स से की बोलती बंद जाने डिटेल्स

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -