Apache की हवाइयां उड़ाने आ गई Bajaj की न्यू CT 110X अब नई बजाज के इस लुक से मार्केट में उड़ेगा गर्दा जाने फीचर्स अब Bajaj की इस बाइक के पॉवर गैर और जोरदार कंट्रोलिंग से मात्र 55,494 रुपये के साथ लड़को को किया घायल साथ ही आप सभी जानते ही होंगे की बजाज ऑटो ने अपनी Bajaj CT 110X बाइक को भारत में लांच हो चुकी है।
Apache की हवाइयां उड़ाने आ गई Bajaj की न्यू CT 110X अब नई बजाज के इस लुक से मार्केट में उड़ेगा गर्दा जाने फीचर्स
भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 55,494 रुपये रखी गई है। साथ ही बजाज के डीलरशिप पर अब यह बाइक सेल के लिए पेश की गयी है। साथ ही इस बाइक में कंपनी ने कई धमाकेदार फीचर्स को भी जोड़ा गया है। जिनके कारण यह बाइक लोगों को बहुत पसंद आ रही है। आइये अब हम आपको इस बाइक की पूरी डिटेल्स जानते है।
New Bajaj CT 110X Features
कंपनी ने इस बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिए हैं, इसके अलावा बाइक के फ्रंट में 125mm का टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में 100mm का डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन भी दिया गया है। इस प्राइस सेगमेंट में ये बाइक सभी अच्छे फीचर से लैस है।
New Bajaj CT 110X Engine
बजाज की इस बाइक में एक 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस पॉवर और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है। इसे एक 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी अधिकतम रफ़्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक तीन कलर ऑप्शन में मौजूद है, जिसमें मैट वाइल्ड ग्रीन, एबोनी ब्लैक-रेड और एबोनी ब्लैक-ब्लू शामिल हैं।
New Bajaj CT 110X available in four colors across the country
बजाज ऑटो (New Bajaj CT 110X) की यह नई बाइक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह बाइक कंपनी की डीलरशिप में उपलब्ध हैं। बाइक का दमदार इंजन है. इसका इंजन 8.6PS का पावर देता है और 9.81एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है। इस बाइक में सेमी नॉबी टायर एक स्क्वायर ट्यूब औऱ एकीकृत टैंक पैड है।
New Bajaj CT 110X Mileage and Price
कंपनी 110 सीसी सेगमेंट की अपनी किफायती बाइक Bajaj CT110X से 70 Kmpl तक का माइलेज मिलने के दावा करती हैं। इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,104 रुपये से शुरू होती है, जो कि 67,322 रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़े :–KTM की हुई हवा टाइड Hero की इस बाइक के किलिंग लुक ने अपने फीचर्स से कर डाली मार्केट में सबकी हवा पंचर