बुढ़ापे में नीना गुप्ता पर चड़ी जवानी एक सेकंड के लिए लगा आलिया की छोटी बहन लोगो ने कहा- दिन-ब-दिन बोल्ड होती जा रही ये एक्ट्रेस देखे Photos . जब बात बिंदास अपनी शर्तों पर लाइफ जीने की आती है तो नीना गुप्ता को इस लिस्ट से अलग नहीं किया जा सकता। नीना ने आज से कई साल पहले भी अपनी शर्त पर जिंदगी जीने का फैसला लिया और आज भी वह वैसे ही जीती हैं। नीना गुप्ता अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया करती हैं। हाल ही में नीना की कुछ झलकियां सामने आई हैं जिसमें वह हसबैंड विवेक मेहरा और अपनी बेस्ट फ्रेंड सोनी राजदान के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में नीना के अंदाज से किसी की निगाहें हट ही नहीं रही और लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने जहां उनकी तुलना मलाइका अरोड़ा से की है, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें आलिया भट्ट ही समझ लिया। आप भी देखिए ये वीडियो और बताइए कैसी लग रहीं हैं नीना आपको।
बुढ़ापे में नीना गुप्ता पर चड़ी जवानी एक सेकंड के लिए लगा आलिया की छोटी बहन लोगो ने कहा- दिन-ब-दिन बोल्ड होती जा रही ये एक्ट्रेस देखे Photos
नीना गुप्ता अपनी फ्रेंड और हसबैंड के साथ इस वीडियो में नजर आ रही हैं। फेमस पपराजी विरल भयानी ने नीना का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में नीना गुप्ता पोल्का डॉट्स वाले ग्रीन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और आकर्षक दिख रही हैं। नीना अपने दोस्तों और हसबैंड के साथ किसी रेस्ट्रॉन्ट के बाहर दिख रही हैं और अंदर जाने से पहले पपराजी को पोज देती दिख रही हैं। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं।
यह भी पढ़े :-भोजपुरी इंडस्ट्री की Queen Monalisa और King Khesarilal Yadav का रोमांटिक वीडियो देख फटी की फटी रह जाएगी आपकी आँखे
People said- For a second I thought she was Alia Bhatt
एक ने कहा- एक सेकंड के लिए मुझे लगा कि ये आलिया भट्ट हैं। एक अन्य यूजर ने कहा- यकीन नहीं होता कि नीना जी इतनी अच्छी लग रही हैं। एक अन्य ने कहा- मुझे इनका कॉन्फिडेंस पसंजद है, उम्र तो बस नंबर है और ये उनकी बॉडी है, उनकी जो मर्जी वो पहन सकती हैं। एक और यूजर ने लिखा- नीना मैम को देखकर ऐसा लग रहा है कि मलाइका मैम की बड़ी बहन हों। एक ने कहा- इस उम्र में भी ये कितनी गॉरजस दिखती हैं, उन्होंने खुद का कितना सही ध्यान रखा है। एक और फैन ने कहा- उन्होंने शादी नहीं की, कोई मैरिटल स्ट्रेस नहीं है, अपनी लाइफ अपनी शर्तों पर जीती हैं, स्ट्रेस की वजह से लोग ज्यादा बूढ़े लगते हैं।
So many actors in Neena Gupta’s next film
वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना की अगली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ मे नजर आएंगी, जिसे अनुराग बासु बना रहे हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार हैं। ये फिल्म 29 मार्च 2024 में रिलीज होगी।
यह भी पढ़े :- सौतन जार्जिया भी पानी भरेगी मलाइका अरोरा के बोल्ड लुक के सामने 45 की मलाइका भी लगती है सिर्फ 24 की