- Advertisement -
Entertinment41 साल बाद पत्नी रत्ना पाठक ने पति नसीरुद्दीन शाह की अश्लील हरकतों...

41 साल बाद पत्नी रत्ना पाठक ने पति नसीरुद्दीन शाह की अश्लील हरकतों से उठाया पर्दा

41 साल बाद पत्नी रत्ना पाठक ने पति नसीरुद्दीन शाह की अश्लील हरकतों से उठाया पर्दा .नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शादी करने से पहले करीब 7 साल रिलेशनशिप में रहे थे. नसीरुद्दीन शाह दूसरे धर्म के ही नहीं, तलाकशुदा भी थे. रत्ना पाठक के परिवारवाले उन्हें ड्रग एडिक्ट भी समझते थे, फिर भी रत्ना पाठक उनके प्यार में इतनी डूबी थीं कि उन्होंने किसी पारिवारिक-सामाजिक विरोध के बावजूद शादी की. शादी के करीब 41 साल गुजरने के बाद, रत्ना पाठक शाह ने खुलासा किया कि उनके पति कई रिश्तों मे रहे हैं. नसीरुद्दीन शाह के तमाम रिश्तों के बावजूद उनकी शादी और प्यार कैसे कायम है? रत्ना पाठक शाह ने इसका जवाब दिया.

41 साल बाद पत्नी रत्ना पाठक ने पति नसीरुद्दीन शाह की अश्लील हरकतों से उठाया पर्दा

नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह पहली बार 1975 में सत्यदेव दुबे के प्ले के रिहर्सल के दौरान मिले थे, जिसके बाद उनके बीच प्यार पनप गया. लेकिन, यह आसान नहीं था क्योंकि तब एक्टर का पहली पत्नी परवीन मुराद से तलाक नहीं हुआ था और उन पर बेटी हीबा की परवरिश की जिम्मेदारी भी थी. रत्ना पाठक ने नए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें नसीरुद्दीन शाह की पिछली शादी और रिलेशनशिप की कोई परवाह नहीं थी.

Naseeruddin Shah and Ratna Pathak Viral Photos

यह भी पढ़ें:-33 साल की तमन्ना भाटिया का 18 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल वीडियो देख मदहोश हुए लोग देखे

रत्ना पाठक शाह ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे से बातचीत में कहा, ‘हम एक प्ले कर रहे थे. हमें जल्दी एहसास हुआ कि हम साथ रहना चाहते हैं. हम मूर्ख थे, जो ज्यादा सवाल नहीं किए. हमने सोचा कि अच्छा लग रहा है, तो चलो ट्राई करते हैं और यह काम कर गया.’

नसीरुद्दीन शाह की पिछली जिंदगी से रत्ना पाठक परेशान नहीं हुईं. वे उनसे प्यार करती थीं. वे जानती थीं कि वे पहली पत्नी से अलग हो रहे हैं और उनके पहले भी कई रिलेशनशिप रहे हैं. रत्ना ने कहा, ‘उनके कई रिश्ते रहे हैं. वह सब इतिहास लगता है. फिर मैं उनकी जिंदगी में आई. जब तक मैं उनकी जिंदगी में आखिरी हूं, तब तक सब ठीक है.’ 

Naseeruddin Shah and Ratna Pathak Love Story

रत्ना पाठक शादी के बाद नसीरुद्दीन के साथ हनीमून गईं, लेकिन पति के वर्क कमिटमेंट की वजह से उन्हें जल्दी लौटना पड़ा. वह दौर ऐसा था कि रत्ना पाठक कई दिनों तक उनसे नहीं मिल पाती थीं. फिलहाल, एक्ट्रेस ‘धक धक’ में अहम रोल में नजर आ रही हैं, जिसमें दीया मिर्जा, संजना सांघी और फातिमा सना शेख भी खास रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:-Anushka Sharma दूसरी बार बनी माँ बेबी बंप छुपाते होटल से वीडियो हुआ वायरल

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -