MP Weather Update: MP के इन जिलों में आज भी भारी वर्षा की आशंका बताई गयी जाने अपने जिले का हाल लगातार तीन दिन तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में जबरदस्त बारिश का कारण बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र कुछ कमजोर पड़कर राजस्थान की तरफ चला गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस मौसम प्रणाली के असर से सोमवार को गुजरात एवं राजस्थान की सीमा से लगे मप्र के जिले आलीराजपुर, धार, झाबुआ, रतलाम में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
Weather will start clearing in other districts अन्य जिलों में मौसम साफ होने लगेगा
मध्य प्रदेश के शेष जिलों में मौसम साफ होने लगेगा। धूप भी निकलेगी। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में सर्वाधिक 341 मिलीमीटर बारिश कट्ठीवाड़ा (आलीराजपुर) में हुई। इसके अलावा धार में 301.3, रतलाम में 242, खंडवा में 162, इंदौर में 144.7, खरगोन में 110, उज्जैन में 59, नर्मदापुरम में 13.6, भोपाल में 13.4, पचमढ़ी 10.2, शिवपुरी में सात मिलीमीटर बारिश हुई थी। रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रतलाम में 21, धार में 16,उज्जैन में आठ, इंदौर में 6.6, गुना में पांच, शिवपुरी में एक, पचमढ़ी एवं भोपाल में 0.2 मिमी. बारिश हुई।
यह भी पढ़ें:- Citroen eC3 का खेल ख़त्म करने आ रही है Tata Punch EV 2023, देखिये न्या लुक और फीचर्स
Deep Low Pressure Area Weakens गहरा निम्न दबाव क्षेत्र कमजोर हो जाता है
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक गहरा कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ने के बाद कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। वर्तमान में वह दक्षिण-पूर्वी राजस्थान एवं उससे लगे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना हुआ है।मानसून द्रोणिका जैसलमेर से कम दबाव के क्षेत्र से होकर सागर, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
Monsoon Activities Will Now Reduce अब मानसून की गतिविधियां कम हो जाएंगी
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि कम दबाव के क्षेत्र के राजस्थान की तरफ जाने से मानसून की गतिविधियों में अब कमी आने लगेगी। हालांकि सोमवार को गुजरात-राजस्थान की सीमा से लगे मप्र के इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शेष संभागों के जिलों में मौसम साफ होने लगेगा।
Total 897.4 Mm in Madhya Pradesh Rained Out मध्य प्रदेश में कुल 897.4 मि.मी. बारिश हुई
बता दें कि इस सीजन में एक जून से लेकर रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मप्र में कुल 897.4 मिमी. वर्षा हो चुकी है। जो सामान्य वर्षा (905.3 मिमी.) की तुलना में सिर्फ एक प्रतिशत कम है। पांच सितंबर को प्रदेश में वर्षा सामान्य से 19 प्रतिशत तक कम थी।
Major Areas With Very Heavy Rainfall अत्यधिक भारी वर्षा वाले प्रमुख क्षेत्र
Rain Area वर्षा क्षेत्र
341.0 कट्ठीवाड़ा (आलीराजपुर)
320.4 जोबट(आलीराजपुर)
316.0 मेघनगर(झाबुआ)
301.3 धार
298.4 आलीराजपुर
293.8 थांदला(झाबुआ)
282.0 बाजना(रतलाम)
280.3 उदयगढ़(आलीराजपुर)
265.0 बदनावर(धार)
265.0 भाभरा(आलीराजपुर)
262.0 राओती(रतलाम)
261.6 सरदारपुर (धार)
242.0 रतलाम
240.1 झाबुआ