Samsung के फ्लिफ फ़ोन की कमर तोड़ने मार्केट में आ गया Motorola का सबसे सस्ता फ्लिप फ़ोन Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी. लेकिन, इससे पहले ही कंपनी ने Kickstarter डील्स को लाइव कर दिया है. इन्हीं डील्स में से एक डील Motorola Razr 40 पर दिया जा रहा है. ये मोटोरोला का फोल्डेबल फ्लिप फोन है. जो खास डिस्प्ले के साथ आता है. आइए जानते हैं कि फोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
01

यह भी पढ़े: Vivo X90 5G Smartphone के कैमरा क़्वालिटी के सामने फ़ैल है DSLR कैमरा भी, दिखिए लुक और फीचर्स
Motorola Razr 40 को भारत में इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. ये फोन सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट में आता है. इसकी लॉन्च के वक्त कीमत 59,999 रुपये थी. (Image- Amazon)
02

अभी अमेजन पर इस फोल्डेबल फ्लिप फोन को 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी ग्राहकों को अभी इस फोन पर 10 हजार रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. साथ ही ग्राहक यहां एक्सचेंज के जरिए 42,500 रुपये की छूट भी पा सकते हैं. (Image- Amazon)
Samsung के फ्लिफ फ़ोन की कमर तोड़ने मार्केट में आ गया Motorola का सबसे सस्ता फ्लिप फ़ोन
03

ग्राहकों को अमेजन पर कुछ बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी Motorola razr 40 पर दिया जा रहा है. ये फोन सेज ग्रीन, समर लीलैक, वैनिला क्रीम ऑप्शन में आता है. (Image- Amazon)
04

फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.9-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले और 1.5-इंच OLED कवर डिस्प्ले मिलता है. इस फोन में 8GB रैम के साथ Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. (Image- Amazon)
यह भी पढ़े: Redmi का 5G Smartphone iPhone लुक में मचा रहा बवाल इसके फीचर्स और कैमरा क्वालिटी कर रहे दंगल
05

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा और 13MP सेकेंडरी कैमरा मिलता है. साथ ही सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा भी मिलता है. (Image- Amazon)