- Advertisement -
BusinessBusiness idea: घर पर ही शुरू करे यह मिनी शेफ इलेक्ट्रिक तंदूर...

Business idea: घर पर ही शुरू करे यह मिनी शेफ इलेक्ट्रिक तंदूर बिज़नेस यहाँ जाने इसकी पूरी प्रोसेस

Business idea: घर पर ही शुरू करे यह मिनी शेफ इलेक्ट्रिक तंदूर बिज़नेस यहाँ जाने इसकी पूरी प्रोसेस यदि आपके पास में मार्केट में कोई दुकान है तो अच्छी बात है और यदि दुकान नहीं है तो भी कोई बुरी बात नहीं है। आज हम आपके लिए जो मशीन लेकर आए हैं वह आपको दोनों परिस्थितियों में पैसा कमाने में मदद करेगी। इस मशीन को चलाने के लिए किसी विशेष क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है। हाउसवाइफ, रिटायर्ड कर्मचारी, दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कोई भी इस मशीन को चला सकता है। 

Business idea: घर पर ही शुरू करे यह मिनी शेफ इलेक्ट्रिक तंदूर बिज़नेस यहाँ जाने इसकी पूरी प्रोसेस

भारत में व्यापार के अवसर 2023

भारत खान पान के शौकीन लोगों का देश है। यहां पर किसी को तवा रोटी पसंद है तो किसी को तंदूरी रोटी। एक तरफ लकड़ी के चूल्हे को पसंद करने वाले लोग आज भी मिल जाते हैं तो दूसरी तरफ तंदूर के दीवानों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। तंदूर अपने आप में एक बढ़िया बिजनेस अपॉर्चुनिटी है लेकिन तंदूर को ऑपरेट करना काफी मुश्किल काम है, परंतु आप चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बाजार में इलेक्ट्रिक तंदूर आ गए हैं। ₹5000 से लेकर ₹500000 तक के तंदूर मिल रहे हैं। सिर्फ कार्य क्षमता में अंतर है। ₹5000 वाला तंदूर 1 मिनट में एक पराठा बना सकता है और ₹500000 वाला तंदूर 1 मिनट में 100 पराठे बना सकता है। 

युवा उद्यमिता

नई उम्र के लड़के-लड़कियां इलेक्ट्रिक तंदूर के साथ कई इनोवेटिव आइडिया पर कम कर सकते है। तंदूरी पिज़्ज़ा, आजकल काफी पसंद किया जाने लगा है। ₹5000 वाला तंदूर 1 मिनट में एक पिज़्ज़ा बना कर दे सकता है। ऑपरेट करने का समय जोड़ दें तो 1 घंटे में 30 तंदूरी पिज़्ज़ा बन जाएंगे। इसके अलावा तंदूर से बनने वाले बाकी सारे फूड प्रोडक्ट बड़ी आसानी से बनाए जा सकते हैं। जहां तक इनोवेशन की बात है तो, तंदूरी मैगी भी ट्राई कर सकते हैं। अपने पास तंदूर है, अपन कुछ भी ट्राई कर सकते हैं। जो चल गया, वही अपना स्टार्टअप है।

भारत में महिलाओं के लिए व्यावसायिक विचार

महिलाएं सैकड़ो सालों से तंदूर का सबसे अच्छा उपयोग करती आई है। पंजाब में तो कई सारे तंदूर महिलाओं के नाम से ही फेमस है। तंदूर से सबसे ज्यादा फूड प्रोडक्ट बनाए जा सकते हैं। आपको केवल यह ट्राई करके देखना है कि आपके क्षेत्र में कौन सा प्रोडक्ट पसंद किया जाता है। उदाहरण के तौर पर तंदूरी पराठे से अपने बिजनेस की शुरुआत करें और दूसरे तंदूर पर सभी प्रकार के प्रयोग चलने दें। जमाना बड़ी तेजी से बदल रहा है। पिछले कुछ सालों में तंदूरी चाय काफी फेमस हो गई है। क्या पता आने वाले सालों में तंदूरी डोसा या तंदूरी मंचूरियन आपकी पहचान बन जाए। 

भारत में लाभदायक व्यावसायिक विचार

जहां तक प्रॉफिट की बात है तो इस बिजनेस में कम से कम 50% का ग्रास प्रॉफिट होता है। सारे खर्चे काट देने के बाद आपके पास कम से कम 25% का नेट प्रॉफिट बचना चाहिए। अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए शादी पार्टियों के आर्डर दिए जा सकते हैं। शादी पार्टियों में अचानक भीड़ आती है और उन्हें कम समय में अपना आर्डर चाहिए होता है। मेहमानों की अपनी फरमाइश होती है और तंदूर की अपनी मजबूरी। ऐसी स्थिति में ₹5000 वाला छोटा सा इलेक्ट्रिक तंदूर सारे मेहमानों की मनोकामना पूरी कर सकता है। 

Business idea: घर पर ही शुरू करे यह मिनी शेफ इलेक्ट्रिक तंदूर बिज़नेस यहाँ जाने इसकी पूरी प्रोसेस

यह भी पढ़े :-इस शक्स के देशी जुगाड़ ने हिला डाली दिमाग की एक-एक नस को, बाइक पर लगा दी आटा चक्की सोचने पर मजबूर हुए लोग जाने कैसे ?

यह भी पढ़े :-RPF Vacancy 2023: 19008 पदों पर निकली Railway Protection Force RPF में बंपर भर्तियां जाने पूरी डीटेल्स

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -