- Advertisement -
EntertinmentMika Singh को भारी पड़ा जैकलीन फर्नांडीज की फोटो पर कमेंट्स करना...

Mika Singh को भारी पड़ा जैकलीन फर्नांडीज की फोटो पर कमेंट्स करना महाठग सुकेश ने भेजा Legal Notice..

Mika Singh को भारी पड़ा जैकलीन फर्नांडीज की फोटो पर कमेंट्स करना महाठग सुकेश ने भेजा Legal Notice.. जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में हॉलीवुड एक्टर जीन-क्लाउड वान डेम के साथ फोटो शेयर की थी जिस पर मीका सिंह ने कमेंट किया था कि आप बहुत सुंदर लग रही हो और यह सुकेश चंद्रशेखर से तो बहुत बेहतर है। अब इस पर सुकेश की तरफ से उनके वकील ने मीका सिंह को नोटिस भेजा है जिसमें लिखा है कि आपके स्टेटमेंट से हमारे क्लाइंट के करेक्टर पर चर्चा हो रही है जिससे उनकी चुनौतियां और बढ़ रही हैं और उन्हें मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है।

Mika Singh को भारी पड़ा जैकलीन फर्नांडीज की फोटो पर कमेंट्स करना महाठग सुकेश ने भेजा Legal Notice..

उन्होंने लिखा, ‘हमारे क्लाइंट एक प्रतिष्ठित आदमी हैं और उनकी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री, कई बिजनेस हाउस और पॉलिटिकल सर्कल में इज्जत है। ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी उनकी खास पहचान है। आप खुद इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं तो आप ये अच्छे से जानते होंगे कि अपना नाम बनाने के लिए कितना स्ट्रगल करना पड़ता है यहां। आपके स्टेटमेंट से ना सिर्फ हमारे क्लाइंट की इमेज बल्कि उनकी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ पर भी असर पड़ा है।’

Jacqueline Fernandes hot photos

यह भी पढ़े :-बिन ब्याही बनी 2 बेटियों की मां एक ज़माने में बॉलीवुड में बजता था उनके नाम का डंका

नोटिस में आगे लिखा है, ‘आपको ये बताया जाता है कि आपने हमारे क्लाइंट को जानबूझकर बदनाम किया है। वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे इसलिए आप पर मानहानि का आरोप लगाया जाता है और भारतीय दंड संहिता के अनुसान 1860 की धारा 499/500 के प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है।’

Mika Singh found it difficult to comment on Jacqueline Fernandez’s photo.

नोटिस में मीका को माफी मांगने को कहते हुए लिखा गया है, ‘मानहानि एक आपराधिक अपराध है जिसमें दो साल तक की जेल की सजा हो सकती है। इसके अलावा आपको यह भी सूचित किया जाता है कि आपका बयान हमारे क्लाइंट के व्यक्तित्व अधिकारों का भी उल्लंघन करता है। आपको निर्देशित दिया जाता है कि आप तुरंत हमारे क्लाइंट से माफी मांगे।’

मीका सिंह को भारी पड़ा जैकलीन फर्नांडीज की फोटो पर कमेंट करना

बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि जैकलीन और सुकेश रिलेशनशिप में रहे हैं। यह भी कहा गया था कि रिलेशनशिप के दौरान सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट्स दिए थे। हालांकि जैकलीन ने इस बारे में अब तक खुलकर बात नहीं की है।

यह भी पढ़े :-Comedy Circus की भोभड़ी सी दिखने वाली गंगूबाई अब दिखने लगी हूर की परी इसकी ब्यूटी के आगे फेल है क्यूट सी आलिया

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -