- Advertisement -
Automobileआ गयी Innova का सुख चैन छीनने Maruti की न्यू Ertiga 7...

आ गयी Innova का सुख चैन छीनने Maruti की न्यू Ertiga 7 Seater Car अब अपने नए लुक और फीचर्स से करेगी सबको दीवाना

आ गयी Innova का सुख चैन छीनने Maruti की न्यू Ertiga 7 Seater Car अब अपने नए लुक और फीचर्स से करेगी सबको दीवाना अगर हम 7 सीटर में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV की बात करे तो सबसे पहला नाम Ertiga का आता है। क्योकि कम कीमत में शानदार फीचर्स और माइलेज देने वाली 7 सीटर वैरिएंट में कोई MPV है तो ये वही है।

आ गयी Innova का सुख चैन छीनने Maruti की न्यू Ertiga 7 Seater Car अब अपने नए लुक और फीचर्स से करेगी सबको दीवाना

हाल ही में मारुती कंपनी ने Ertiga के अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया है। यह 7-सीटर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) 14 डिफरेंट वैरिएंट्स और 6 कलर में मिलेगी। इसके साथ ही कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा। आइये जानते है.

मारुति अर्टिगा में मिलेगे यह प्रीमियम लुक This premium look will be available in Maruti Ertiga

मारुति अर्टिगा MPV 2023 के नए लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें नए अलॉय व्हील्स, नया ग्रिल और रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर जैसे एक्सटीरियर में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसके इंटीरियर में सीट्स और डैशबोर्ड को नए मेटैलिक टीक फॉक्स वुड फिनिश के साथ तैयार किया गया है। इसके अलावा 2 डिफरेंट कलर्स में अलॉय व्हील्स मिलेंगे। गाड़ी में 3D ओरिगैमी स्टाइल LED टेल लैंप्स और रियर लैंप में रीट्रेकेबल ORVMs भी मिलेगा।

यह भी पढ़े:- New Renault Duster के लक्ज़री फीचर्स ने लुटा सबका दिल अपने से लुक से की Creta की बोलती बंद

मारुति अर्टिगा में पावरफुल इंजन फीचर्स हैं Maruti Ertiga has powerful engine features

मारुति अर्टिगा के इंजन पावर की बात करे तो इसमें आपको 1462cc कैपेसिटी वाले 4-सिलेंडर इंजन और BS6 एमिसन टाइप के साथ आएगी। इस कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा। कार में 6-स्पीड AT वाले पैडल शिफ्टर्स भी हैं। इंटीरियर की सेकेंड रो में रूफ माउंटेड AC, एयर कूल्ड ट्विन कप होल्डर्स भी मिलेगा।

मारुति अर्टिगा का रिकॉर्ड तोड़ माइलेज मिलता है Maruti Ertiga gets record breaking mileage

मारुति अर्टिगा 2023 में इसमें कम्पनी ने K15 पेट्रोल इंजन में प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी जोड़ी है। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। वहीं, CNG वर्जन 28.11 किमी प्रतिकिलो का माइलेज देगा।

मारुति अर्टिगा में मिलेंगे लग्जरी फीचर्सLuxury features available in Maruti Ertiga

फीचर्स की बात करे तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें स्मार्टप्ले प्रो तकनीक है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में कार ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं।

Maruti Ertiga price मारुति अर्टिगा की कीमत

नई मारुति अर्टिगा की कीमत 8.41 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार में पैसेंजर सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है। फ्रंट रो में चार एयरबैग दिए गए हैं। कम्फर्ट के लिए सेकंड और थर्ड रो की रीक्लाइन सीट्स में स्मार्ट फ्लेक्सी सीटिंग मिलेगी। इसके अलावा कार में ABS विथ EBD सिस्टम भी मिलेगा, जो सेफ्टी के लिहाज से बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़े :- Mahindra SUV के इस मॉडल ने शहर में लगा दी आग जल-जल के राख हुए Creta, Breeza और Seltos इसके एक लुक को देखने तरसे लोग

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -