मारुती की इस शानदार 7 सीटर नई MPV से दिल्ली से आगरा जाये 1 हजार रूपये से भी कम खर्च में, देखिये लुक और फीचर्स New Maruti EECO MPV लोग कार खरीदने के लिए विभिन्न माइंडसेट रखते हैं। जैसे कि लोग हैचबैक सेडान या फिर एमपीवी खरीदने का प्लान करते हैं ।लेकिन अगर फायदे की बात की जाए तो एमपीवी सेगमेंट में ऐसी कई गाड़ियां है जो बड़ी फैमिली के साथ टूर और ट्रैवल के साथ में प्रयोग की जाती है। यानी की इन गाड़ियों से कमाई भी की जा सकती है।
यह भी पढ़े: enault Triber 7 Seater Car 2023: घर ले आएं अपने परिवार के लिए ये सुरक्षित 7 सीटर कार
New Maruti EECO MPV अपडेट
देश की सबसे सस्ती एमपीवी मारुति सुजुकी सेल कर रही है। जिसमें मारुति ईको एमपीवी भी है। खास बात है कंपनी इसे अपडेट वर्जन में ला रही है। जो पहले से बेजोड़ सेफ्टी फीचर्स के साथ आधुनिक लुक डिजाइन में होगी। कंपनी इसमें हाइब्रिड माइड वाला इंजन देने वाली है। अभी माइलेज जो हैं सीएनजी में 20.88 किलोमीटर का है। जिससे कंपनी और भी बढ़ाना चाहती है।
नई EECO में होगें ये अहम अपडेट These important updates will happen in the new EECO
नई EECO MPV के लुक और डिज़ाइन में काफी अपडेट होगें कंपनी इसे नए प्लेटफॉर्म पर बना रही है, जिसके इंटीरियर मेें तरफ ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा नई ईको में मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक स्पेस होगा। कंपनी इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर् देने वाली है।
नई EECO में मिलेगा सबसे पावरफुल इंजन The most powerful engine will be available in the new EECO
लोग इस बहुतेरे काम में प्रयोग कर पाए इसके लिए कंपनी इस New Maruti EECO MPV में पावरफुल इंजन ला रही है। इसमें 1.2 लीटर वाले नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजनके साथ आता है, जो 73 PS की पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। और यह मॉडल एक CNG किट के साथ भी आती है। यह किट 63PS की पावर और 85 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वही इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
New Maruti EECO MPV माइलेज
मारुती की इस शानदार 7 सीटर नई MPV से दिल्ली से आगरा जाये 1 हजार रूपये से भी कम खर्च में, देखिये लुक और फीचर्स New Maruti EECO MPV कार पेट्रोल मोड पर 16.11 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट में 20.88 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
सिर्फ इतनी होगी नई EECO MPV की कीमत This will be the only price of the new EECO MPV
मारुती की इस शानदार 7 सीटर नई MPV से दिल्ली से आगरा जाये 1 हजार रूपये से भी कम खर्च में, देखिये लुक और फीचर्स New Maruti EECO MPV कई अपडेट होने के बाद में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा कीमत पर आएगी। भारत में ईको के मौउद मॉडल की कीमत 4.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।