- Advertisement -
AutomobileMaruti Baleno इस दिवाली सुपर ऑफर में सिर्फ 1 लाख में होगी...

Maruti Baleno इस दिवाली सुपर ऑफर में सिर्फ 1 लाख में होगी आपकी जाने बेहतरीन फीचर्स

Maruti Baleno इस दिवाली सुपर ऑफर में सिर्फ 1 लाख में होगी आपकी जाने बेहतरीन फीचर्स। इस कार के डिज़ाइन को कंपनी ने काफी स्पोर्टी रखा है। जो देखने में काफी शानदार लगता है। इसका इंजन दमदार है और इसमे कई आधुनिक फीचर्स को इनस्टॉल किया गया है। कंपनी अपनी इस कार में ज्यादा केबिन और बूट स्पेस के साथ ही बेहतर परफॉरमेंस ऑफर करती है।

Maruti Baleno इस दिवाली सुपर ऑफर में सिर्फ 1 लाख में होगी आपकी जाने बेहतरीन फीचर्स

इसके सिग्मा वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने मारुति बलेनो के सिग्मा वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6,61,000 रुपये रखी है। जो ऑन रोड 7,52,756 रुपये पर पहुँच जाती है। हालांकि अगर आपका बजट इतना नहीं तो आप इसपर ऑफर किए जा रहे आकर्षक फाइनेंस प्लान में इसे काफी आसान मासिक किस्तों में खरीद सकते हैं।

Maruti Baleno new car offer 2023

Maruti Baleno के सिग्मा वेरिएंट को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 6,52,756 रुपये का लोन दे देगी।

Maruti Baleno Finance Plan

यह लोन आपको 5 वर्ष यानी की 60 महीनो के लिए मिलेगा और इस दौरान आपको हर महीनें 13,805 रुपये की ईएमआई देना होगा। बैंक से इस कार को खरीदने के लिए लोन मिल जाने के बाद 1 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट देकर इसे आप अपने घर ले जा सकते हैं।

Maruti Baleno mileage details

कंपनी की पॉपुलर हैचबैक Maruti Baleno में 1107 सीसी का पॉवरफुल इंजन लगाया गया है। जिसकी क्षमता 6000 आरपीएम पर 88.50 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4400 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। ARAI से इस कार के माइलेज को सर्टिफाइड कराया गया है।

यह भी पढ़े:–KTM का सूपड़ा साफ करने आ रही है नए अवतार में Bajaj Pulsar NS250 देखे इसके स्पेशल फीचर्स

यह भी पढ़े:–Maruti की इस कार ने सबको लगाया ठिकाने इतना शानदार लुक की फेल है Swift भी

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -