- Advertisement -
Entertinmentटीचर बनना चाहती थी Malaika Arora पर अपने से 11 साल छोटे...

टीचर बनना चाहती थी Malaika Arora पर अपने से 11 साल छोटे लड़के पर आया दिल और बन गयी मॉडल

टीचर बनना चाहती थी Malaika Arora पर अपने से 11 साल छोटे लड़के पर आया दिल और बन गयी मॉडल। मलाइका अरोड़ा पिछले 3 दशकों से मॉडलिंग क्षेत्र में कायम रह रही हैं, हालांकि सच यह भी है कि वे पहले कभी मॉडल नहीं बनना चाहती थीं, बल्कि उनकी इच्छा साइकोलॉजी टीचर बनने की थी, लेकिन किस्मत ने उन्हें ग्लैमर जगत में ले जाने का मौका दिया, जहां उनकी किस्मत ही पलट गईं .

टीचर बनना चाहती थी Malaika Arora पर अपने से 11 साल छोटे लड़के पर आया दिल और बन गयी मॉडल

यह भी पढ़ें:-करिश्मा कपूर ने राजा हिंदुस्तानी फिल्म शूट के दौरान खोले कई सीक्रेट राज बोली- दादाजी औरतों के साथ…

मॉडलिंग फील्ड में ही उनकी मुलाकात हुई अरबाज खान से हुई. धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा तो अरबाज खान दिल दे बैठीं.मलाइका अरोड़ा पिछले 3 दशकों से मॉडलिंग की दुनिया में ना सिर्फ कायम हैं बल्कि राज कर रही हैं. लेकिन ये बात भी सच है कि वो कभी मॉडल बनना ही नहीं चाहती थीं बल्कि वो साइकॉलोजी टीचर बनने की ख्वाहिश रखती थी लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में खींच लाई जहां उनकी किस्मत ही पलट गईं.

अरबाज संग किया था काम

मॉडलिंग फील्ड में ही उनकी मुलाकात हुई अरबाज खान से. जो उस वक्त फिल्मों में पहचान बनाने में जुटे थे और ऐड शूट के लिए साथ आए थे. धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा तो खान परिवार के इस शहजादे को मलाइका दिल दे बैठीं.

दिल दे बैठी थीं मलाइका

5 साल तक दोनों ने एक दुसरे को डेट किया और फिर जब मलाइका से नहीं रहा गया तो उन्होंने खुद ही अरबाज को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. अरबाज भी तैयार थे लिहाजा 1998 में दोनों ने शादी कर ली 

1998 में शादी और 2017 में तलाक

लेकिन इतने साल पुराने रिश्ते ने कुछ सालों के बाद दम से तोड़ने लगा. दोनों के बीच विवाद किन बातों से शुरू हुआ ये तो कभी सामने नहीं आ पाया तो साल 2017 में दोनों का तलाक ही हो गया.

11 साल छोटे अर्जुन कपूर पर आया दिल 

तलाक होते ही मलाइका की जिंदगी में अर्जुन कपूर आ गये. जी हां…मलाइका और अरबाज के तलाक के कुछ समय बाद ही मल्ला की जिंदगी से जुड़ गए अर्जुन कपूर. जो उनसे उम्र में 11 साल छोटे हैं लेकिन इस फासले को दोनों ने कभी रिश्ते के बीच नहीं आने दिया.

यह भी पढ़ें:-कभी नहीं देखी होगी आपने ऐसी शोक सभा लड़की ने किया ले ले रे मजा ले पर ऐसा डांस की देखने वालों के उड़े होश लोग बोले- अब मिलेगी आत्मा को शांति

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -