सौतन जार्जिया भी पानी भरेगी मलाइका अरोरा के बोल्ड लुक के सामने 45 की मलाइका भी लगती है सिर्फ 24 की आंखों के नीचे काले घेरे और पेट पर नजर आते स्ट्रेच मार्क्स, मलाइका जैसा कोई नहीं आमतौर पर लड़कियां अपने डार्क सर्कल्स से लेकर स्किन या बॉडी से जुड़ी हर उस चीज को छिपाने की कोशिश करती दिखाई देती हैं, जिन्हें वो कमियां मानती हैं। ऐसे में मलाइका का लेटेस्ट लुक सभी के लिए इंस्परेशन है।
सौतन जार्जिया भी पानी भरेगी मलाइका अरोरा के बोल्ड लुक के सामने 45 की मलाइका भी लगती है सिर्फ 24 की
डार्क सर्कल और स्ट्रेच मार्क्स नहीं की छिपाने की कोशिश मलाइका अरोड़ा इस बार जब योगा क्लास के बाहर नजर आईं, तो उनकी आंखों के नीचे के डार्क सर्कल और पेट के स्ट्रेच मार्क्स साफ दिखाई दिए। अपनी हॉट बॉडी को फ्लेक्स करने के साथ ही उन्होंने स्किन से जुड़ी इन नैचरल चीजों को भी बिल्कुल छिपाने की कोशिश नहीं की।
यह भी पढ़े :-भोजपुरी इंडस्ट्री की Queen Monalisa और King Khesarilal Yadav का रोमांटिक वीडियो देख फटी की फटी रह जाएगी आपकी आँखे
Malaika Arora Hot Look
बेसबॉल कैप और नो-मेकअप लुकमलाइका ने इस बार अपने बालों को बांधने के बाद बेसबॉल कैप लगाई थी। वहीं उनका फेस पूरी तरह से मेकअप फ्री था। इस वजह से उनकी स्किन का रॉ लुक पूरी तरह से नजर आ रहा था।

Malaika Arora Fitness New Viral
स्ट्रेस मार्क्स किए प्राउडली फ्लॉन्टयोगा आउटफिट में मलाइका की फिट बॉडी के साथ ही उनके पेट के स्ट्रेच मार्क्स भी साफ नजर आ रहे थे। और हमेशा की तरह इस बार भी इस बाला ने कॉन्फिडेंस के साथ इन्हें फ्लॉन्ट किया।
यह भी पढ़े :-33 साल की तमन्ना भाटिया का 18 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल वीडियो देख मदहोश हुए लोग देखे