- Advertisement -
Entertinmentमलाइका अरोरा ने मराठी लुक में कराये सबको स्वर्ग की अप्सरा के...

मलाइका अरोरा ने मराठी लुक में कराये सबको स्वर्ग की अप्सरा के दर्शन कातिलाना लुक देख टपकने लग जाएगी आपके मुँह से भी लार

मलाइका अरोरा ने मराठी लुक में कराये सबको स्वर्ग की अप्सरा के दर्शन कातिलाना लुक देख टपकने लग जाएगी आपके मुँह से भी लार। अपने जिम लुक को लेकर चर्चा में रहने वाली मलाइका अरोड़ा फिलहाल अपने देसी लुक की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वो ट्रेडिशनल मराठी लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि मलाइका अपनी पायल से लेकर बालों में लगे गजरे तक पूरा श्रृंगार दिखाती हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, पारंपरिक ते अधिक सुंदर. वैसे मलाइका के इस कैप्शन पर कोई शक नहीं. ट्रेडिशनल लुक वाकई जबरदस्त होता है…इसका कोई जवाब नहीं और मलाइका जब ये लुक ट्राय करें तो फिर क्या ही कहना.

मलाइका अरोरा ने मराठी लुक में कराये सबको स्वर्ग की अप्सरा के दर्शन कातिलाना लुक देख टपकने लग जाएगी आपके मुँह से भी लार

मलाइका ने ब्लैक धोती और गोल्डन और रेड ब्लाउज पहना था. उनका मेकअप इतना खूबसूरत लग रहा था कि बस. इसे देखकर तो लग रहा है कि मलाइका उन जिम वाली ड्रेसेज में कितनी अलग लगती हैं. उनके ज्यादातर फैन्स यही कहते दिखे कि मलाइका मैम हमेशा ऐसे ही रहा करो.

मलाइका अरोरा ने मराठी लुक में सोशल मीडिया पर आई तारीफों की बौछार

Malaika Arora full Marathi look

एक फैन ने लिखा, स्वर्ण सुंदरी पांव से लेकर सिर तक. एक ने लिखा, 50 साल की लगती नहीं. एक फैन ने अर्जुन कपूर को बीच में लाते हुए लिखा, अर्जुन राव की मस्तानी बाई…सही बोला ना. एक ने लिखा, आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वैसे मलाइका इंडियन लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वैसे भी आजकल एक्ट्रेसेज अलग-अलग तरह के लुक ट्राय करने में इतनी बिजी रहती हैं कि जब इंडियन लुक में आती हैं तो नजरें ठहर ही जाती हैं. मलाइका के साथ भी कुछ ऐसा ही…रोज जिम टाइट्स में दिखने वाली मलाइका का ये लुक बेहद शानदार लग रहा है.

यह भी पढ़ें:-7-8 दिन तक फिल्म अपूर्वा की शूटिंग के लिए नहीं नहाई ये एक्ट्रेस मिट्टी और राख में लोटपोट होकर बनाया खुद को भस्मासुर

यह भी पढ़ें:-करिश्मा कपूर ने राजा हिंदुस्तानी फिल्म शूट के दौरान खोले कई सीक्रेट राज बोली- दादाजी औरतों के साथ…

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -