माधुरी दीक्षित ने मुन्ना भाई संजय दत्त संग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बढ़ाई लोगो की दिलो की धड़कन यूज़र ने लिखा-‘Khalnayak 2’ is coming साल 1993 में संजय दत्त-माधुरी दीक्षित की एक फिल्म आई थी. नाम था ‘खलनायक’. हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्म. जिसके ना सिर्फ गाने हिट थे बल्कि डायलॉग्स तक लोगों को रटे हुए थे. आज भी इस फिल्म की अलग ही फैन फॉलोइंग है. आज के सीक्वल और फ्रेंचाइज़ वाले दौर में लोग ‘खलनायक’ का सीक्वल बनाने की डिमांड कर रहे है. अब माधुरी दीक्षित की एक तस्वीर ने ‘खलनायक 2’ की उम्मीद को और जगा दिया है.
माधुरी दीक्षित ने मुन्ना भाई संजय दत्त संग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बढ़ाई लोगो की दिलो की धड़कन यूज़र ने लिखा-‘Khalnayak 2’ is coming
दअसल माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की. जिसमें ‘खलनायक’ की कास्ट नज़र आ रही है. इस फोटो में माधुरी के साथ, डायरेक्टर सुभाष घई, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर नज़र आ रहे हैं. ये लोग सुभाष घई और उनकी वाइफ मुक्ता की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर इकट्ठा हुए थे. अब इस फोटो को देखने के बाद लोगों ने अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया है कि जल्द ही ‘खलनायक 2’ को लेकर कोई बड़ा अपडेट आने वाला है.
माधुरी की शेयर की हुई फोटो देख एक यूज़र ने लिखा,
”गंगा, राम और बल्लू बलराम एक साथ. ‘खलनायक 2’ लोडिंग.”

एक यूज़र ने लिखा,
”मुझे लगता है ‘खलनायक 2’ आने वाली है.”

यह भी पढ़े :- टाइट्स पहन जिम के बाहर कमर मटकाते दिखी मलाइका अरोरा हॉट लुक में दिए एक से बढ़कर एक पोज़ देखे वायरल तस्वीरें
पिछले दिनों सुभाष घई ने भी ‘खलनायक 2’ को लेकर बातें की थी. एक इंटरव्यू में जब ‘खलनायक 2’ के बारे में उनसे पूछा गया तो सुभाष बोले,
”बहुत सी मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ रहा हूं कि ‘खलनायक 2’ को लेकर खबरें चल रही हैं. मगर बता दूं मुक्ता आर्ट्स ने अभी तक ‘खलनायक 2’ के लिए किसी भी एक्टर को साइन नहीं किया है. फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. पिछले तीन सालों से हम इस पर काम कर रहे हैं. हाल-फिलहाल में इस प्रोजेक्ट के फ्लोर पर आने का कोई प्लान नहीं हैं.”
Madhuri shared a photo with Sanjay Dutt on social media, people said ‘Khalnayak 2’ is coming.

‘गदर 2’ की सफलता के बाद भी सुभाष घई ने ‘खलनायक 2’ को लेकर बात की थी. कहा था कि लोगों ने ‘खलनायक’ के बल्लू बलराम को बहुत पसंद किया था. इसके सीक्वल को लेकर अक्सर सवाल होते हैं, तो लोगों को जल्द ही कुछ बड़ा सुनने को मिलेगा.
खैर, ‘खलनायक’ फिल्म की बात करें तो इसने उस वक्त कई सारे अवॉर्ड्स जीते थे. इस फिल्म का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ को अपार सफलता मिली. इसे लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई. सुभाष घई ने ये भी बताया था कि इसी गाने की वजह से ‘खलनायक’ को नेशनल अवॉर्ड नहीं दिया गया था.
यह भी पढ़े :-करिश्मा कपूर ने राजा हिंदुस्तानी फिल्म शूट के दौरान खोले कई सीक्रेट राज बोली- दादाजी औरतों के साथ…