- Advertisement -
TrendingLPG Cylinder Rate: दिवाली से कुछ दिनों पहले मिला रसोई गैस सिलिंडर...

LPG Cylinder Rate: दिवाली से कुछ दिनों पहले मिला रसोई गैस सिलिंडर के दामों में झटका जाने करेंट प्राइस

LPG Cylinder Rate: दिवाली से कुछ दिनों पहले मिला रसोई गैस सिलिंडर के दामों में झटका जाने करेंट प्राइस। नवंबर के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इस सिलेंडर की कीमत को 101.50 रुपये बढ़ा दिया गया है। फेस्टिव सीजन में गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से ग्राहकों को झटका लगा है।

LPG Cylinder Rate: दिवाली से कुछ दिनों पहले मिला रसोई गैस सिलिंडर के दामों में झटका जाने करेंट प्राइस

यह भी पढ़ें:- इन ईंटो का बिज़नेस कर रातो-रात बन जाये रोड़पति से करोड़पति सरकार भी देगी आपको इस बिज़नेस पर लोन जाने

वहीं, ATF यानी एविएशन फ्यूल की कीमतों में कटौती की गई है। इसकी कीमत को 1074/KL घटा दिया गया है। हालांकि, एविएशन फ्यूल के महंगे होने का असर टिकटों की कीमत पर शायद ही पड़ेगा। क्योंकि डिमांड ज्यादा होने से पहले ही हवाई किराया महंगा है। इंडिगो ने तो फ्यूल सरचार्ज भी लगाया हुआ है।

This is the price of 19 kg cylinder

ताजा बढ़ोतरी से अब 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर दिल्ली में 1833 रुपये का हो गया है। यह पहले 1731 रुपये में मिल रहा था। मुंबई की बात करें, तो यहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1785.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इस गैस सिलेंडर की कीमत 1943 रुपये हो गई है। वहीं, चेन्नई में दाम 1999.50 रुपये हो गए हैं।

New prices of commercial gas cylinders

शहरकीमत
दिल्ली1833 रुपये
मुंबई1785.50 रुपये
कोलकाता1943 रुपये
चेन्नई1999.50 रुपये

Prices had increased last month also

अक्टूबर में सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इससे मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का काम 1684 रुपये, कोलकाता में 1839.50 रुपये और चेन्नई में 1898 रुपये हो गया था।

LPG cylinder prices did not increase

हालांकि, रसोई में खाना पकाने में काम आने वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 903 रुपये की पुरानी कीमत पर ही मिल रहा है।

यह भी पढ़े :-10 हजार से भी कम कीमत में Lava ने लॉन्च किया 50MP कैमरा वाला सबसे खूबसूरत 5g Smartphone New Variant

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -