करिश्मा कपूर ने राजा हिंदुस्तानी फिल्म शूट के दौरान खोले कई सीक्रेट राज बोली- दादाजी औरतों के साथ… फिल्म मेकर धर्मेश दर्शन करिश्मा कपूर को काफी पसंद करते हैं। यह बात उन्होंने एक रीसेंट इंटरव्यू के दौरान बताई। दोनों ने साथ में राजा हिंदुस्तान और हां मैंने भी प्यार किया है जैसी फिल्में की हैं। धर्मेश नेबताया कि करिश्मा ने कभी सेट पर नखरे नहीं किए। उन्हें
लगता है कि करिश्मा में राज कपूर के जीन्स हैं। धर्मेश ने राजा हिंदुस्तानी के शूट के वक्त की एक घटना का भी जिक्र किया। बताया
कि करिश्मा ने एक सीन के लिए अपने दादाजी राज कपूर से जुड़ा एक सीक्रेट खोल दिया था।
आमिर खान से कहा- बाल खींचो Karisma Kapoor Ne Khole Dadaji Ke Kayi Secret Raaj
धर्मेश दर्शन राज कपूर से भी काफी प्रभावित रहे हैं। लहरे रेट्रो के साथ बात चीत में उन्होंने बताया कि जूही चावला के ना कहने के
बाद उन्होंने करिश्मा कपूर को राजा हिंदुस्तानी में कास्ट किया था। तेरे इश्क में नाचेंगे गाने के शूट के दौरान आमिर खान ने नशे में
दिखाया गया है। एक सीक्वेंस मेंवह करिश्मा के बाल खींचते हैं।
करिश्मा चाहती थीं की फिल्म में खींचे जाएं उनके बाल
आमिर खान ने धर्मेश से कहा कि ये कुछ ज्यादा लग रहा है। धर्मेश को भी लगा कि महिलाओं के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।
लेकिन करिश्मा चाहती थीं कि आमिर उनके बाल खींचें। धर्मेश बताते हैं, वह मुझे कोने में लेकर गई। उसने रिक्वेस्ट की कि हम सीन
ऐसा ही रहने दें। वह बोली, सर मैंने अपने दादाजी को ऐसा करते देखा है। फिल्मों मेही नहीं असल जिंदगी मेंभी। धर्मेश आमिर के
पास गए और उनसे कहा, सीधे बाल खींचिए। धर्मेश ने कहा कि आमिर अपने दिमाग से सोचते हैं लेकिन करिश्मा दिल से।
सेट पर नखरे नहीं करती थीं करिश्मा
धर्मेश ने बताया कि करिश्मा सेट पर जरा भी नखरे नहीं करती थीं। वह जब पहली बार उनसे मिलने गए तो उन्होंने सलवार-कमीज
पहनकर दरवाजा खोला। वह स्क्रीन इमेज से एकदम अलग थीं। राजा हिंदुस्तानी में किसिंग सीन था, जिस पर करिश्मा ने कोई ना-
नुकुर नहीं किया बस मां बबीता को सीन बताने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें:-बुढ़ापे में सठिया गए धर्मेंद्र पाजी शबाना आजमी संग फसे लिपलॉक कॉन्ट्रोवर्सी में किया सरेआम किश…देखे वायरल वीडियो