- Advertisement -
Entertinment43 की उम्र में फिर एक बार दुल्हन बनीं करीना कपूर पहना...

43 की उम्र में फिर एक बार दुल्हन बनीं करीना कपूर पहना मसाबा का Latest Bridal Lehenga

43 की उम्र में फिर एक बार दुल्हन बनीं करीना कपूर पहना मसाबा का Latest Bridal Lehenga .बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान एक बार फिर दु्ल्हन बन चुकी हैं. इस बार वह सैफ अली खान के लिए नहीं बल्कि इंडस्ट्री की मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता के लिए यह गेटअप अपनाया है.

43 की उम्र में फिर एक बार दुल्हन बनीं करीना कपूर पहना मसाबा का Latest Bridal Lehenga

करीना कपूर खान मसाबा ब्राइड बनी हैं. मसाबा ने सोशल मीडिया पर अपना लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन शेयर किया है, जहां 43 की उम्र में भी बेबो अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं.वहीं इन तस्वीरों को करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है, जहां वह दुल्हन के लिबास में बला की खूबसूरत लगी रही हैं.वहीं मसाबा का यह नया कलेक्शन को शक्ति, व्यक्तित्व और स्वंतत्रता का सेलिब्रेट करता है.

Kareena Kapoor Masaba’s Latest Bridal Lehenga Look

यह भी पढ़ें:-41 साल बाद पत्नी रत्ना पाठक ने पति नसीरुद्दीन शाह की अश्लील हरकतों से उठाया पर्दा

इतना ही नहीं, डिजाइनर ने अपना यह कलेक्शन आज के जमाने की उन महिलाओं को ट्रिब्यूट दिया है, जो अपने जीवन के हर पहलू को गर्व से अपनाती हैं. हीं इसका सबसे बड़ा उदाहरण करीना कपूर खान खुद भी हैं. वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को बखूबी बैलेंस करके चलती हैं.

वहीं करीना पहली ऐसी एक्ट्रेस होंगी जो अक्सर सोशल मीडिया पर बिना मेकअप के तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. वह खुद को खुलकर स्वीकार करती हैं. वहीं जिस कॉन्फिडेंश के साथ करीना कपूर ने डिजाइनर की इस सोच को कैरी किया है, वह वाकई में काबिल-ए-तारीफ है.

यह भी पढ़ें:-अब और नहीं हो रहा जैकलीन से इस चीज़ का इंतजार ऐसे साँझा की अपने मन की बात जाने

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -