- Advertisement -
AutomobileHyundai Creta N Line के न्यू धांसू लुक ने Tata Blackbird की कर दी...

Hyundai Creta N Line के न्यू धांसू लुक ने Tata Blackbird की कर दी टॉय टॉय फ़ीस जाने फीचर्स

Hyundai Creta N Line के न्यू धांसू लुक ने Tata Blackbird की कर दी टॉय टॉय फ़ीस जाने फीचर्स। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने ब्राजील में अपनी क्रेटा एसयूवी का एन-लाइन नाइट एडिशन लॉन्च किया है. यह लिमिटेड एडिशन केवल 900 यूनिट्स के लिए ही उपलब्ध होगा. इस कार की कीमत BRL 181,490 रुपये (यानि लगभग 29 लाख भारतीय रुपये) है. यह नया एडिशन क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन पर बेस्ड है, जिसे साल 2024 में भारत में लॉन्च किया जाना है.  

Hyundai Creta N Line New Model 2023

Hyundai Creta N Line Dhansu Look 2023

क्रेटा एन-लाइन नाइट एडिशन में ब्लैक पेंट स्कीम के साथ ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, अलॉय व्हील, लोगो और डोर हैंडल दिए गए हैं. साथ ही इसमें हेडलाइट्स और टेललाइट्स को भी स्मोकर ट्रीटमेंट दिया गया है. यह दिखने में काफी अग्रेसिव लुक देता है. साथ ही इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.

Hyundai Creta N Line Dhansu Look 2023

How is the interior?

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें स्पोर्टी फीलिंग देने के लिए रेड एंबियंट लाइटिंग के साथ रेड एक्सेंट में डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है. इस एसयूवी में ब्लैक लेदर के साथ एक स्पोर्टी एन लाइन स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, क्रूज़ कंट्रोल, एक 360 डिग्री कैमरा, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक, लेवल 2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सहित और भी बहुत कुछ मिलता है.

Hyundai Creta N Line Engine & Power

क्रेटा के इस लिमिटेड एडिशन के केवल 900 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगे. यह एसयूवी दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ सिल्क ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट शामिल हैं. Creta N-Line Dark Edition में 2.0-लीटर नेचरली एस्पिरेटिड  पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 157 bhp की पॉवर और 202 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

यह भी पढ़े :- 75KM का शानदार माइलेज देने वाली TVS Sports घर ले जाये मात्र 23 हजार रूपये में, देखिये लुक और फीचर्स

यह भी पढ़े: Apache की हवाइयां उड़ाने आ गई Bajaj की न्यू CT 110X अब नई बजाज के इस लुक से मार्केट में उड़ेगा गर्दा जाने फीचर्स

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -