- Advertisement -
Beauty TipsSkin Care Tips: मख़्कन सी चमकती त्वचा के लिए शहद का इस...

Skin Care Tips: मख़्कन सी चमकती त्वचा के लिए शहद का इस तरीके से चेहरे पर फेस पैक का करे इस्तेमाल

Skin Care Tips: मख़्कन सी चमकती त्वचा के लिए शहद का इस तरीके से चेहरे पर फेस पैक का करे इस्तेमाल शहद को खानपान में अक्सर ही शामिल किया जाता है, लेकिन स्किन के लिए भी यह कुछ कम कमाल का साबित नहीं होता है. शहद से त्वचा को नमी मिलती है, गंदगी दूर होती है, दाग-धब्बे हल्के होते हैं, समय से पहले झुर्रियां नहीं आतीं और यह त्वचा को जवां बनाए रखने में असरदार है. शहद के अनेक फायदे देखते हुए इसे फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाया जा सकता है. शहद को चेहरे पर लगाने के लिए इसमें घर की ही कुछ चीजों को मिलाया जा सकता है. यहां जानिए किस तरह निखरी और चमकती त्वचा पाने के लिए शहद के फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं. 

Honey Face Packs For Glowing Skin 

यह भी पढ़े :-Glowing Skin Tips: चाहते हो आप भी गुलाब सी ग्लोइंग स्किन तो रोजाना सुबह चेहरे पर लगाए Vitamin C सीरम चाँद से करोगे ग्लो

Honey and sandalwood शहद और चंदन 

एक कटोरी में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच चंदन को मिला लें. इसमें एक नींबू का रस निचोड़ लें और पानी या फिर गुलाबजल से फेस पैक को तैयार करें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरा चमक जाएगा. 

Honey and multani mitti शहद और मुल्तानी मिट्टी 

मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) के साथ शहद मिलाकर लगाने पर त्वचा पर जमी गंदगी और क्लोग्ड पोर्स साफ हो जाते हैं. 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच शहद मिलाएं और पेस्ट तैयार करें. जरूरत हो तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. 

Honey and milk शहद और दूध 

यह खास मिश्रण ना सिर्फ चेहरे बल्कि बालों के लिए भी अच्छा होता है. चेहरे पर शहद और दूध को लगाने के लिए एक चम्मच कच्चा और ठंडा दूध लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें. इसमें घिसा हुआ खीरा भी मिला लें. इस पेस्ट को 10 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धोकर साफ करें. त्वचा ग्लोइंग दिखने लगेगी. 

Honey and Tomato शहद और टमाटर 

इस फेस पैक के एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी के गुण त्वचा के लिए बेहद अच्छे साबित होते हैं. इसे चेहरे पर लगाने से स्किन पर हुआ डैमेज ठीक होता है और स्किन रिपेयर भी हो जाती है. आधा चम्मच पिसा टमाटर (Tomato) और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं. 

Honey and banana शहद और केला 

चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. इससे चेहरे पर ग्लो भी आ जाता है. आधा केला (Banana) लेकर उसे मैश करें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें. इसे चेहरे पर कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर साफ करें. 

Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Febengineerr इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़े :-लिपबाम से लेकर शैम्पू तक यह प्रोडक्ट यूज़ करती है Bollywood की हीरोइने हाल ही में लॉन्च हुए नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -