Hero की ये Xtreme 160R 4V मॉडल 2023 में मचा रही अपने जेहरीले लुक से बवाल इसके एक लुक को देखने लगी लंबी क़तार भारतीय टू व्हीलर मार्केट के स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में आजकल कई कंपनियों ने अपनी नई-नई बाइक्स को लांच किया है। अब हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की ही बात करें तो इस सेगमेंट में कंपनी ने अपनी बाइक एक्सट्रिम 160आर को नए अपडेट के साथ पेश किया है।
हीरो एक्सट्रीम 160R 4V फीचर्स Hero Xtreme 160R 4V Features
इसे Hero Xtreme 160R 4V नाम दिया गया है। इस बाइक की बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 1.37 लाख रूपये पर पहुँच जाती है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में अपडेटेड इंजन और ज्यादा माइलेज ऑफर किया है।

यह भी पढ़े :-Royal Enfield 650 ने आपके इंतजार को किया ख़त्म जल्द पेस होने जाने जा रही आपके सामने धांसू बाइक
हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी 2023 मॉडल का माइलेज Mileage of Hero Xtreme 160R 4V 2023 Model
अब आपको इस बाइक में पहले के मुकाबले और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। क्योंकि कंपनी ने इसमें कई आधुनिक फीचर्स को इनस्टॉल किया है। जिससे राइडिंग काफी बेहतर हो जाता है। अगर आपकी योजना भी इस बाइक को खरीदने की है। तो इस रिपोर्ट में आप इस बाइक से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी की टॉप स्पीड hero xtreme 160r 4v top speed

हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी बाइक बाजार में तीन कलर ऑप्शन क्रमशः ब्लेजिंग स्पोर्ट्स रेड, मैट स्लेट ब्लैक और निऑन शूटिंग स्टार कलर में मौजूद है। इस नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक का डिज़ाइन कंपनी ने काफी एग्रेसिव रखा है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है। वहीं इस बाइक के फ्रंट में फ्रंट फॉक्र्स और रियर में मोनो-शॉक एब्सॉर्बेर आरामदायक राइड के लिए दिए गए हैं।