गेंहू साफ करने के इस देसी जुगाड़ ने हिलाये दिमाग के पुर्जे-पुर्जे वीडियो वायरल होते ही आये 1 करोड़ View..गेंहू को साफ करना एक चुनौतीपूर्ण काम है। इसलिए लोग जुगाड़ भिड़ाते है, ताकि काम को आसान बनाया जा सके। सोशल मीडिया पर आपको घर पर गेंहू साफ करने के लिए तमाम देसी जुगाड़ के वीडियो मिल जाएंगे। ज्यादातर जुगाड़ में पंखे का इस्तेमाल किया जाता है और गेंहू को हाथों से धीरे-धीरे गिराना पड़ता है।
Desi Jugaad Viral Video 2023
अब किसी ने कूलर और स्टूल की मदद से गेंहू साफ करने का ऑटोमेटिक तरीका निकाल दिया, जिसे पब्लिक पसंद कर रही है। जी हां, आपको बस कूलर पर रखे स्टूल को गेंहू भरना है बाकि वो अपने आप साफ होकर एक जगह पर इकट्ठा हो जाएगा। इस जुगाड़ के लिए आपको सिर्फ एक स्टूल या कोई बॉक्स की जरूरत होगी, जिसमें एक छेद हो और एक लोके का कूलर… जो वाइब्रेशन करता हो! बाकी पूरी प्रक्रिया आप नीचे दिए गए वायरल वीडियो में देख लीजिए।
1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @fun__reels_wale से 15 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 13.6 मिलियन (1 करोड़ से अधिक) व्यूज और 4 लाख 62 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टूल को उल्टा कर के रखा गया है। उसमें चार छेद हैं, तो तीन को टेप की मदद से बंद ककर स्टूल को उल्टा करके कूलर पर रखा गया है। उसमें गेंहू को भरा गया है। ऐसे में जब कूलर चलता तो उसके वाइब्रेशन से गेंहू धीरे-धीरे नीचे गिरने लगता है, और कूलर के पंखे की हवा से उसमें मौजूद कचरा उड़ जाता है। यह अनोखा जुगाड़ लोगों को बड़े काम का लग रहा है। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।
गेंहू साफ करने का देसी जुगाड़ वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें:-इस दिवाली मात्र 75 हजार में घर ले आये Hero Passion XTEC एकदम झन्नाटेदार लुक में फीचर्स देते है Pulsar मात
यह भी पढ़ें:-बेबी मलाइका अरोड़ा का बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने किया बर्थडे सेलेब्रेट लिखा- Happy Birthday Baby