- Advertisement -
Entertinment40's के दशक की टॉप एक्ट्रेस ने 2 बार रचाई शादी और...

40’s के दशक की टॉप एक्ट्रेस ने 2 बार रचाई शादी और राज कपूर ने दिया ब्रेक दीपिका पादुकोण से है खास नाता जाने

40’s के दशक की टॉप एक्ट्रेस ने 2 बार रचाई शादी और राज कपूर ने दिया ब्रेक दीपिका पादुकोण से है खास नाता जाने हिंदी सिनेमा में 40 के दशक में एक अभिनेत्री ऐसी थीं, जिसने अपने 12 भाई-बहनों वाले परिवार से निकलकर अपनी अदायगी से सभी का नाम रोशन कर दिया था. लाहोर में कई फिल्मों में काम करने के बाद जब मुंबई पहुंची तो राज कपूर का साथ मिला और करियर चमक उठा. आज की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से भी इस एक्ट्रेस का खास कनेक्शन है.

40’s के दशक की टॉप एक्ट्रेस ने 2 बार रचाई शादी और राज कपूर ने दिया ब्रेक दीपिका पादुकोण से है खास नाता जाने

फिल्मी दुनिया में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्हें आउटसाइडर कहा जाता है. सुना जाता है कि इनका फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है. इन्होंने अपने दम पर सफलता हासिल की हैइंडस्ट्री के ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं, रणवीर सिंह जो आज बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इनकी दादी 40 के दशक की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रही हैं. पंजाबी और हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय का परचम लहरा चुकी वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि चांद बर्क ही है.

दीपिका पादुकोण से है खास कनेक्शन

पंजाबी और हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमा चुकी चांद बर्क रणवीर सिंह की दादी है. बहुत कम लोग जानते हैं कि वह सुपरस्टार की दादी हैं. इस नाते वह दीपिका पादुकोण की दादी सास लगती है. दीपिका पादुकोण से भी उनका खास कनेक्शन हैं. अपने दौर में चांद बर्क ने कई ऐसे रोल निभाए हैं जो आज भी फैंस के जहन में बसे हुए हैं.

रणवीर की दादी ने 2 बार रचाई शादी

अपने दौर में चांद बर्क ने राइटर और डायरेक्टर निरंजन से संग शादी रचाई थी. लेकिन दोनों साल 1954 में अलग हो गए और उनका तलाक हो गया. इसके एक साल बाद ही उन्होंने 1955 में बिजनेसमैन सुंदर सिंह भवनानी से शादी कर ली थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हुए. बेटी टोन्या और बेटा जगजीत. जगजीत के बेटे ही रणवीर सिंह हैं जो इंडस्ट्री के सुपरस्टार और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पति हैं।

रणवीर सिंह की दादी 1940 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस थीं.

बता दें कि भारत के विभाजन के चलते रणवीर की दादी चांद बर्क मुंबई आ गई थीं. इसका सीधा असर उनके करियर पर पड़ा था. मुंबई आने के बाद बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर ने उन्हें साल 1954 में आई फिल्म ‘बूट पॉलिश’ में पहला ब्रेक दिया था. इस फिल्म में उन्होंने बेबी नाज और रतन कुमार की चाची का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद उनका एक्टिंग करियर चमक उठा था.

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -