- Advertisement -
Health TipsWhite Hair Remedies: उम्र से पहले ही हो गए है आपके हेयर...

White Hair Remedies: उम्र से पहले ही हो गए है आपके हेयर सफ़ेद तो नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये जाने

White Hair Remedies: उम्र से पहले ही हो गए है आपके हेयर सफ़ेद तो नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये जाने उम्र बढ़ने के साथ भी और कम उम्र में भी बालों के सफेद होने की दिक्कत हो जाती है. बालों का सफेद होना खानपान में पोषक तत्वों की कमी का परिणाम भी हो सकता है. ऐसे में बालों को काला करने की कोशिश की जाती है. लेकिन, बाजार की महंगी डाई कुछ दिन ही असर दिखाती है जिससे हर महीने बालों पर डाई लगाकर कृत्रिम रंग लगाया जाता है. वहीं, नारियल तेल (Coconut Oil) का इस्तेमाल आपको जड़ों से काले बाल पाने में मदद करेगा वो भी प्राकृतिक तरीके से.

White Hair Remedies: उम्र से पहले ही हो गए है आपके हेयर सफ़ेद तो नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये जाने

यह भी पढ़ें :-Aishwarya Roy Beauty Tips: आप भी दिखना चाहते हो एकदम ऐश्वर्या रॉय जैसे जवां खूबसूरत और मक्खन सी त्वचा तो चेहरे पर रोजाना लगाए ये जाने ब्यूटी टिप्स

White Hair Remedies 

इससे बालों को कालापन तो मिलेगा ही साथ ही बालों की सेहत भी अच्छी रहेगी और जेब पर भी हर 20-25 दिनों में चपत नहीं पड़ेगी. यहां जानिए नारियल तेल में क्या मिलाकर लगाएं कि सफेद बाल (White Hair) काले होने लगें. सफेद बालों को काला बनाने के लिए नारियल के तेल को लगाया जा सकता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, मेलानिन होता है जो बालों को उसका रंग देता है और इसे लगाने पर बाल फ्री रेडिकल्स और सूरज की यूवी किरणों से भी बचे रहते हैं.

Coconut Oil For White Hair 

नारियल तेल से बालों को काला बनाने के लिए नारियल के तेल में नींबू का रस (Lemon Juice) मिलाकर बालों पर लगाएं. इस मिश्रण से सफेद बालों को काला बनने में मदद मिलती है. आपको 3 चम्मच नारियल का तेल और बराबर मात्रा में नींबू का रस एकसाथ मिलाना है. इसके बाद बालों की स्कैल्प से लेकर जड़ों तक में इस मिश्रण को लगाएं और किसी शावर कैप से सिर को ढक लें. 45- 50 मिनट के करीब इस तेल को सिर पर लगाकर रखने के बाद बाल धो लें. हफ्ते में एक से 2 बार इस मिश्रण को लगाकर रखने पर सफेद बाल काले होने लगेंगे. अगर आपके बाल अभी कुछ ही दिनों पहले से सफेद होना शुरू हुए हैं तो यह नुस्खा आपकी इस समस्या को दूर करने में बेहद फायदेमंद साबित होगा. 

यह भी पढ़े :-चेहरे पर इन 6 तरीको से लगाये ग्लिसरीन चमकने लगेगा आपका चेहरा जाने ट्रिक

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -