- Advertisement -
EntertinmentBullet चलाते-चलाते पी रहा था बियर बनने गया था हीरो बन गया...

Bullet चलाते-चलाते पी रहा था बियर बनने गया था हीरो बन गया जीरो कट गया खुद का 31 हजार का देखे वायरल वीडियो

Bullet चलाते-चलाते पी रहा था बियर बनने गया था हीरो बन गया जीरो कट गया खुद का 31 हजार का देखे वायरल वीडियो। अक्सर आपने नौजवानों को करतब करते हुए देखा होगा। आए दिन सोशल मिडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें कोई लड़का स्टाइल में बाइक चला रहा है या बाइक चलाते हुए डांस कर रहा है। ऐसे वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। ऐसे ही गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स बुलेट पर बैठा है और बीयर पी रहा है। यानी बुलेट चलाते हुए बियर पीते जा रहा है। सबसे जरूरी उसने हेलमेट भी नहीं लगाया है। इस वीडियो में बैकग्राउंड में एक गाना भी चल रहा है।

Bullet चलाते-चलाते पी रहा था बियर बनने गया था हीरो बन गया जीरो कट गया खुद का 31 हजार का देखे वायरल वीडियो

अब अगर इस वीडियो की बात करें तो यह एक्सप्रेस-वे पर मसूरी क्षेत्र का है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्सप्रेस-वे पर दुपहिया वाहन संचालन प्रतिबंधित हैं। अब इस हिसाब से देखा जाए तो इस शख्स ने 3 कानूनों का उल्लंघन किया है। पहला नो एंट्री में वाहन, दूसरा हेलमेट नहीं लगाना और तीसरा बीयर पीते हुए वाहन चलाना।

यह भी पढ़ें:-इस Bold Web Series ने ‘आश्रम सीरीज’ को भी छोड़ा पीछे बढ़ाया इंटरनेट का पारा देखने के बाद…

इसके बाद जब वीडियो वायरल हुआ तो गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई और बुलेट का 31 हजार रुपये का चालान काट दिया। मिली जानकारी के अनुसार यह बुलेट बाइक गाजियाबाद में असालतपुर जाटव बस्ती निवासी अभिषेक के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने उसे ऑनलाइन चालान काटकर भेज दिया है।

Biker drinking Viral Video 2023

इस मामले को लेकर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने ट्वीट किया और कहा कि इस मामले की विधिक कार्रवाई थाना मसूरी पुलिस के द्वारा की जा रही है। वहीं संभावना है कि जल्द ही बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वैसे यह पहली बार नहीं है जब ऐसे वीडिया वायरल हुआ है। आजकल आपको सोशल मिडिया पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिनमें युवा नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। हालांकि पुलिस हर बार हिदायत देती है कि अपनी सुरक्षा के लिए ऐसी हरकत न करें। फिर भी आज के युवा हीरोगिरी के चक्कर में स्टंट करते हैं, जिसके चलते कई बार भारी नुकसान भी उठाते हैं।

यह भी पढ़े :-सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ पुरुषों वाले सारे काम करता है नीता अंबानी का ये रोबोट जाने

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -