- Advertisement -
Trendingबहन अपने सगे भाई के बच्चों की बनी बोली- बार-बार करना चाहूंगी...

बहन अपने सगे भाई के बच्चों की बनी बोली- बार-बार करना चाहूंगी ये काम जानें…

बहन अपने सगे भाई के बच्चों की बनी बोली- बार-बार करना चाहूंगी ये काम जानें…दुनिया में आजकल वो चीज़ें भी हो रही हैं, जिनकी कभी तो हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. जहां पहले इंसान छोटी से छोटी चीज़ को असंभव मानता था, वहीं अब बड़ी से बड़ी चीज़ें संभव हो रही हैं. कुछ विज्ञान तो कुछ सामाजिक बदलाव ही ऐसे हुए हैं कि जिन चीज़ों पर हम चौंक जाते थे, वो अब नॉर्मल हो रही हैं. एक ऐसी ही घटना हुई, जिसमें एक सगी बहन ने अपने भाई के बेटे को जन्म दिया. इससे उसका परिवार बस गया.

बहन अपने सगे भाई के बच्चों की बनी बोली- बार-बार करना चाहूंगी ये काम जानें…

रिपोर्टर के मुताबिक 30 साल की सबरीना हेंडर्सन नाम की महिला ने अपने सगे भाई के बच्चे को अपनी कोख में रखकर पाला और पैदा किया. उसने जो किया है, वो हर किसी के बस की बात नहीं है. हालांकि भाई से बेहद प्यार करने वाली सबरीना का कहना है कि वो बार-बार ऐसा करना चाहती है. ये कहानी अमेरिका के भाई-बहन और उनके प्यार की है.

सगे भाई के बच्चे की मां बनी बहन

सबरीना कैलिफोर्निया में एक प्रॉपर्टी मैनेजर हैं. उन्होंने अपने भाई शैन पेट्री के बच्चे को जन्म दिया है. दरअसल शैन पेट्री एक होमोसेक्सुअल पर्सन हैं, जिन्होंने पॉल नाम के एक शख्स से शादी की है. शैन की बहन सबरीना ने इस कपल का परिवार शुरू करने में उनकी मदद की. उन्होंने सितंबर में अपने भतीजे यानि भाई के बेटे को जन्म दिया. अब उसके भाई और पार्टनर के साथ बच्चा रह रहा है और सबरीना का कहना है कि वे परफेक्ट पैरेंट्स बन चुके हैं. बच्चे को जन्म देने के लिए सबरीना के एग्स का इस्तेमाल किया गया, ऐसे में बहुत से लोगों ने कहा कि ये बायलॉजिकल तरीके से उसका ही बच्चा है, लेकिन उन्होंने उसे अपने भाई को सौंप दिया.

Bhai ke bachho ki bani maa viral news today 2023

https://www.instagram.com/p/CpO-7aNN4X8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=invalid&ig_rid=4792a2a5-8bdd-4548-b591-c1a2f571a772

भतीजा या बेटा जानें

सबरीना कहती हैं कि वो बच्चे को बेहद प्यार करती हैं, लेकिन मां के तौर पर नहीं बल्कि एक बुआ के तौर पर. वहीं वो उउनके लिए ज़िंदगी भर एक बहुत ही प्यारा भतीजा रहेगा. सबरीना का कहना है कि वो आगे भी ज़रूरत पड़ी तो वो अपने भाई के लिए सरोगेट बनना चाहेंगी. यूं तो शैन की 4 सगी बहने हैं, जिनमें सबरीना सबसे बड़ी हैं, लेकिन उन्होंने उनके लिए जो किया है, वो बेहद स्पेशल है, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई हैं.

यह भी पढ़े:-Deepfake Video rashmika mandana: चेहरा किसी और का तो शरीर किसी और का, AI का हो रहा दुरुपयोग रॉन्ग वेबसाइट पर किए जा रहे आपके वीडियो वायरल जाने

यह भी पढ़े:-वो भाईसाहब अब Virat Kohli की पत्नी अनुष्का Anushka Sharma दूसरी बार प्रेग्नेंट, दिखा बेबी बंप

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -