- Advertisement -
Health Tipsबाहरी परत में है दम इन 5 फलों को छिलको के साथ...

बाहरी परत में है दम इन 5 फलों को छिलको के साथ खाने के फायदे सुन उड़ेगे होश जाने

बाहरी परत में है दम इन 5 फलों को छिलको के साथ खाने के फायदे सुन उड़ेगे होश जाने सेब-सेब से छिलका उतार कर कभी नहीं खाना चाहिए. हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक सेब को छिलके के साथ खाने में 332 प्रतिशत ज्यादा विटामिन के मिलता है जबकि 142 प्रतिशत ज्यादा विटामिन ए और 115 प्रतिशत ज्यादा विटामिन सी और 20 प्रतिशत ज्यादा कैल्शियम की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़े :-इस फल को खाने से 80 के होके भी लगोगे मात्र 30 के ऐसे चढ़ेगी आप पर जवानी जाने कैसे होती है इस पेड़ की खेती

Benefits of eating these 5 fruits with peels

2. अमरूद-अमरूद से छिल्का उतार कर नहीं खाना चाहिए. अमरूद के छिल्के में 31 प्रतिशत ज्यादा फाइबर रहता है. वहीं अमरूद के छिलके में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. इसलि अमरूद से छिलका उतारकर नहीं खाना चाहिए.

3. नाशपाती-नाशपाती बेहद स्वादिष्ट फल है लेकिन कुछ इससे छिल्के हटाकर खाते हैं. नाशपाती के छिल्के में पोली न्यूट्रेंट्स जैसे कि हाइड्रोक्सीबेंजोएक एसिड और फ्लेवेनोएड्स होते हैं जो हार्ट और आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है और ब्लड वैसेल्स को मजबूत करता है.

4. खुबानी-कच्चे खुबानी से छिल्का नहीं उतारना चाहिए क्योंकि खुबानी के छिल्के में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा 328 प्रतिशत बढ़ जाती है. इसके अलावा कैल्शियम, विटामिन, फॉलेट, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस आदि की मात्रा भी बढ़ जाती है. इससे कैंसर का जोखिम भी कम हो जाता है.

5. आम-फलों का राजा आम होता है. आमतौर पर हम आम से छिलका हटा कर खाते हैं लेकिन आम का छिल्का बेहद फायदेमंद होता है. इसमें फैट को बर्न करने की क्षमता होती है. आम के छिलके में पोलीफेनोल्स, कैरोटेनोएड्स, ओमेगा 3, ओमेगा 6 और पोलीसैचुरेटेड फैटी एसिड पाया जाता है जिनमें कैंसर से लड़ने की क्षमता होती है. अगर आप पके हुए आम से छिलके को हटा देते हैं तो इन फायदों को लेने के लिए आम का अचार खा सकते हैं. 

यह भी पढ़े :-New Business Idea 2023: चाहते हो आप भी पैसो से खेलना तो जल्द शुरू करे इन बिज़नेस को होगा आपके पास पैसा ही पैसा

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -