- Advertisement -
Beauty TipsBenefits of Aloevera Gel: आपकी रूखी-सुखी स्किन में लगा देगा चार चाँद...

Benefits of Aloevera Gel: आपकी रूखी-सुखी स्किन में लगा देगा चार चाँद ये एलोवेरा जेल जानिए क्या है इसे त्वचा पर इस्तेमाल करने के फायदे

Benefits of Aloevera Gel: आपकी रूखी-सुखी स्किन में लगा देगा चार चाँद ये एलोवेरा जेल जानिए क्या है इसे त्वचा पर इस्तेमाल करने के फायदे गर्मियों के मौसम में हर रोज़ स्कूल जाने से पहले मां चेहरे पर एलोवेरा जेल ज़रूर लगा दिया करती थी। उसकी ठण्डक से चेहरा न केवल मुहांसों से दूर रहता था बल्कि हर वक्त दमकता रहता है। आंगन में लगे एलोवेरा के पौधे की पत्तियों को काटकर निकाला जाने वाला जेल त्वचा और बालों में प्रयोग किया जाता था। वो पौधा आज भी वहीं है और मां जेल को सालों से उसी प्रकार से डब्बी में भरकर रखती है। जो रूखेपन और झाइयों से हमारी स्किन की रक्षा करता है। जानते हैं एलोवेरा जेल के फायदे और इसे लगाने का तरीका.

Benefits of Aloevera Gel: आपकी रूखी-सुखी स्किन में लगा देगा चार चाँद ये एलोवेरा जेल जानिए क्या है इसे त्वचा पर इस्तेमाल करने के फायदे

चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे Benefits of applying aloe vera gel on face

Relief from wrinkles झुर्रियों से राहत

चेहरे पर नज़र आने वाली फाइन लाइंस की समस्या को खत्म करने के लिए एलोवेरा जेल एक आसान उपाय है। इसे हाथों पर लेकर चेहरे पर लगाने से स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है, जिससे स्किन में लचीलापन बढ़ने लगता है। स्किन टाइट और हेल्दी बनने लगती है। इसे रोज़ाना चेहरे पर लगाना फायदेमंद साबित होता है।

Protect yourself from sunburn अपने आप को धूप की कालिमा से बचाएं

एलोवेरा की तासीर ठण्डी होती है। अगर आप चेहरे पर एलोवेरा जेल ( aloe vera gel) को लगाती हैं, तो इससे चेहरे पर होने वाले रैशेज और इंफलामेशन से छुटकारा मिलने लगता है। इसे चेहरे पर लगाने से सन रेज़ स्किन को प्रभावित नहीं कर पाती है। घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल अवश्य लगाएं।

Pigmentation will reduce पिगमेंटेशन कम हो जाएगा

एलोवेरा (aloe vera) स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन में मेलेनिन का प्रोडक्शन कम होता चला जाता है। इससे स्किन पर दिखने वाली झाइयों की समसया हल होने लगती है। आमतौर पर लोगों को फोरहेड, होठों के पास और चीक बोन्स पर झाइयां बनने लगती है। जो स्किन को डैमेज करती है। स्किन को नेचुरल तरीके से क्लीयर रखने के लिए इसका इस्तेमाल आवश्यक है।

Help in keeping hydrated हाइड्रेटेड रखने में मदद करें

स्किन का रूखापन कम करने के लिए एलोवेरा एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें मौजूद ठण्डक चेहरे को डीपली क्लीन और हाइड्रेट रखने में मदद करती है। इसे रोज़ाना चेहरे पर अप्लाई करने से चेहरे का ग्लो बना रहता है। इसके अलावा डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालकर चेहरे की त्वचा के टैक्सचर को भी हेलदी बनाता है.

Will get relief from acne मुहांसों से राहत मिलेगी

अगर आप एलोवेरा जेल (aloe vera gel) को चेहरे पर ओवरनाइट लगाती है, तो इससे ओवन पोर्स में जमा धूल मिट्टी दूर होती है और चेहरे पर निकलने वाले पिंपल्स से बचा जा सकता है। चेहरे पर अतिरिक्त ऑयल भी पिंपल्स का कारण बन जाता है। ऐसे में स्किन पर जमा अतिरिक्त तेल को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल ज़रूर करें।

Know how to apply aloe vera gel on face कैसे लगाए चेहरे पर एलोवेरा जेल जानिए

Aloe Vera Gel and Coffee

विटामिन ए और विटामिन सी से भरपूर एलोवेरा जेल हमारी स्किन की डलनेस को दूर करता है। स्किन को क्लीन और क्लीयर बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में सामन मात्रा में कॉफी मिलाएं। इस पेस्ट को तैयार करने के बाद चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें। इससे स्किन की डीप क्लीसिंग होती है और चेहरे पर ग्लो भी बढ़ने लगता है।

Aloe Vera Gel and Neem

स्किन को माइश्चराइज़ रखने और नमी को लॉक करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल (aloe vera gel) में 1 चुटकी नीम पाउडर मिलाएं और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इससे चेहरे पर होने वाले रूखेपन को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा स्किन पर नमी बरकरार रहती है। इस मिश्रण को आप स्टोर कर सकते हैं और रोज़ाना लगा सकते हैं।

Aloe Vera and Yogurt

चेहरे पर बार बार होने वाली मुंहासों को दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल ज़रूरी है। एक चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच दही मिला लें। अब इसे गर्दन और चेहरे पर लगाएं। कुछ देर मसाज करने के बाद चेहरे पर लगा रहने दें। 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को धो दें। इससे चेहरे पर बार बार होने वाले पिंपल्स की समस्या का समाधान हो सकता है।

Aloe Vera, Honey and Lemon

पिगनेंटेशन से बचने के लिए एलोवेरा जेल को रोज़ाना लगाना आवश्यक है। इसके लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नींबू का रस और 1/2 चम्मच शहद मिलाएं। मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 15 मिनट चेहरे पर लगे रहने दें और फिर धो लें।

यह भी पढ़ें:Ways To Whiten Teeth: आपका हंसना भी हो गया है दुस्वार आपके दांतों पर भी जमी है पीली परत की चर्बी तो तुरंत करे यह उपाय

यह भी पढ़ें:Makhana in Diabetes: आपको भी है शुगर तो शरीर से शुगर को पानी की तरह सोख सकता है यह ड्राई फ्रूट जाने कैसे ?

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -