Bamboo Cultivation: पैसा छापने की मशीन है बांस की खेती कभी नहीं घटती इस पेड़ की मांग जाने A ToZ जानकारी क्या आपके पास खाली जमीन है? आप उससे कमाई करना चाहते हैं? लेकिन कोई तकनीकी नॉलेज आपके पास नहीं है और खेती के बारे में भी आप ज्यादा नहीं जानते? अगर ये तीनों बातें आपके लिए सही हैं तो बांस की फसल आपकी दुविधा का हल हो सकती है. बांस की खेती कहीं भी की जा सकती है. इसके लिए बहुत अधिक उपजाऊ जमीन की भी जरूरत नहीं होती है. बांस की खेती के लिए सरकार भी आपको सपोर्ट करती है.
Bamboo Cultivation: पैसा छापने की मशीन है बांस की खेती कभी नहीं घटती इस पेड़ की मांग जाने A ToZ जानकारी
बांस एक ऐसी फसल है जिसका इस्तेमाल कई तरह से होता है. यूपी-बिहार में शादियों के दौरान इसे उपयोग में लाया जाता है. घर बनाने के लिए इसे यूज में लिया जाता है. बांस से ही आजकल फैंसी और इकोफ्रेंडली बर्तन बनाए जाने लगे हैं. कुल मिलाकर बांस की मांग पूरे साल बनी रहती है इसलिए यह कमाई के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.
Bamboo Cultivation 2023
बांस की फसल एक बार लगाकर आप कई साल तक मुनाफा कमाते रह सकते हैं. बांस तैयार होने में 3-4 साल का समय लगता है. लेकिन अच्छी बात ये है कि जो बांस आपने काटा है वहीं दोबारा बांस उग आएगा और फिर 4 साल बाद आपको कमा कर देगा. जबकि आपको नई फसल लगाने की कोई जरूरत नहीं होगी. ऐसा आप 40 साल तक कर सकते हैं. यानी आप न्यूनतम 10 बार तो बांस को काटकर पैसा बनाएंगे ही. गौरतलब है कि अगर आप यह खेती बड़े क्षेत्र में करते हैं और तीसरी बार की कटाई में आपकी कुल कमाई 1 करोड़ रुपये पार कर जाएगी. आइए जानते हैं वो कैसे होगा.
कैसे होगी Bamboo Cultivation 2023 कमाई
आप 1 हेक्टेयर जमीन में बांस के 625 पौधे लगा सकते हैं. अगर आप मध्य प्रदेश में हैं तो वहां की सरकार आपको बांस लगाने के लिए 50 फीसदी की सब्सिडी भी देगी. पौधे लगाने के 3-6 महीने में आपको बांस की ग्रोथ दिखने लगेगी. 3-4 साल में बांस पूरी तरह बनकर तैयार हो जाता है. आप 1 हेक्टेयर में लगाए गए बांस से 4 साल में 40 लाख रुपये कमा सकते हैं. अगर आप बांस को सीधे बेचने की बजाय उसका सामान बनाकर बेचते हैं तो आपका मुनाफा कई गुना बढ़ जाएगा.
यह भी पढ़े :-United US 70 को देख छूट जाएगी आप की हसीं, बना चुकी है पाकिस्तान को अपना दीवाना, देखिये इसका लुक