- Advertisement -
Beauty Tipsमात्र 5 रुपये का यह फल खाने से उम्र जाएगी थम और...

मात्र 5 रुपये का यह फल खाने से उम्र जाएगी थम और बाल हो जाएंगे झड़ना कम जाने क्या है राज ?

मात्र 5 रुपये का यह फल खाने से उम्र जाएगी थम और बाल हो जाएंगे झड़ना कम जाने क्या है राज ? किसी भी प्रकार के फल को शरीर के लिए फायदेमंद ही माना जाता हैं. हर तरह की चिकीत्सा फलों को शरीर के लिए जरूरी डाइट मानती हैं. डॉक्टर हर समय मरिजों को फल खाने की सलाह जरूर देते हैं. सेब, पपिता, अंगूर, संतरा, जैसे फल सभी को आसानी से मिल जाते हैं और पोषक गुणों भरपूर होते हैं.

मात्र 5 रुपये का यह फल खाने से उम्र जाएगी थम और बाल हो जाएंगे झड़ना कम जाने क्या है राज ?

लेकिन एक ऐसा फल है जो बाकि सभी के मुकाबले काफी सस्ता है लेकिन इसके बारे में या इसके फायदों के बारे में काफी कम लोगों को पता हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बड़हल के फल की. बड़हल, मंकी फ्रूट, आर्टोकार्पस लकूचा, धेउ, लकुच और दाहे जैसे अलग-अलग नामों से लोग इस चमतकारी फल को जानते हैं. कटहल की फैमिली के इस फल का कोई निश्चित आकार नहीं होता है. एक्सपर्ट इसके 6 कमाल के फायदों के बारे में बताते हैं।

6 Benefits of Badhal Fruit

बड़हल का फल आपके पाचन के लिए असरदार हो सकता है. बारिश के समय लोगों को अपच की दिक्कत सबसे ज्यादा होती हैं. ऐसे में ये फल आपका पाचन सुधार देगा. इसके लिए इस फल के बीज को अच्छी तरह पीसकर पाउडर बना लें.  अपच होने पर इस पाउडर का सेवन करें.

2. हेल्दी लिवर

बाहर का ज्यादा खाने-पीने से लिवर के सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इससे बचने के लिए और लिवर को सही रखने के लिए बड़हल फल बेस्ट है. इस फल में भारी मात्रा में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. 

3. स्कीन के लिए

बड़हल के फल के साथ इसके पेड़ का छाल भी बहुत उपयोगी है. बढ़ती उम्र के साथ ढलती हुई स्कीन को जवां बनाए रखने में ये आपकी मदद कर सकता है. बड़हल एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. इसे यूज करने के लिए पेड़ की छाल को पीसकर उसे अपने स्कीन पर लगाएं.

4. सही ब्लड लेवल के लिए

अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो बड़हल फल आपकी मदद कर सकता है. एक्सपर्ट की माने तो ये फल आयरन और दूसरे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिए बड़हल के फल का नियमित सेवन करें.

5. तनाव दूर करने के लिए

रोज की जिंदगी में लोगों को तनाव और चिंता से बहुत परेशानी होती है. इसे खाने से शरीर में खून का संचार बैलेंस होता है जिससे टेंशन और तनाव दूर रहता है. इससे दिमाग को ठंडक मिलती है और स्ट्रेस लेवल भी कम होता है.

6. आंखों की रौशनी बढ़ाने के लिए

मंकी फ्रूट या बड़हल का सेवन आपकी आंखों की रौशनी बढ़ाने में मदद कर सकता है. इसमें विटामिन ए की भी भरपूर मात्रा मिलती हैं. इस फल को खाने से आपके कमजोर आंख फिर से बेहतर हो सकते हैं.

Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Fabengineerr इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़े:–Maruti Baleno इस दिवाली सुपर ऑफर में सिर्फ 1 लाख में होगी आपकी जाने बेहतरीन फीचर्स

यह भी पढ़े:–टीचर बनना चाहती थी Malaika Arora पर अपने से 11 साल छोटे लड़के पर आया दिल और बन गयी मॉडल

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -