- Advertisement -
Vastu ShastraAstro Tips: भूलकर भी न रखें पर्स में ये 7 वस्तुएं नहीं...

Astro Tips: भूलकर भी न रखें पर्स में ये 7 वस्तुएं नहीं तो माता लक्ष्मी हो सकती है नाराज

Astro Tips: भूलकर भी न रखें पर्स में ये 7 वस्तुएं नहीं तो माता लक्ष्मी हो सकती है नाराज पर्स या बटुआ को लक्ष्मी का स्थान माना जाता है. वह आपका धन स्थान होता है. ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में धन स्थान के लिए भी कुछ नियम हैं, जिसके अनुसार कुछ वस्तुओं को पर्स में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. यदि आप उन वस्तुओं को पर्स में रखते हैं तो आपका दुर्भाग्य बढ़ता है, किस्मत साथ छोड़ने लगती है. आपके पर्स में रुपया नहीं टिकेगा और धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगेगी. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी बता रहे हैं कि पर्स में किन वस्तुओं को नहीं रखना चाहिए.

Astro Tips: भूलकर भी न रखें पर्स में ये 7 वस्तुएं नहीं तो माता लक्ष्मी हो सकती है नाराज

यह भी पढ़े: Animal Husbandry Loan 2023: सरकार अब सभी पशु पलकों को दे रही है पशु खरीदने के लिए 12 लाख तक लोन जल्द उठाये इस योजना का लाभ

इन 7 चीजों को अपने बटुए में रखने से बचें Avoid keeping these 7 things in your wallet

1. पर्स में नोट को कभी भी मोड़कर न रखें. कटे-फटे नोटों को खर्च कर देना चाहिए. ऐसे नोट रखने से पैसा टिकता नहीं है और माता लक्ष्मी भी नाराज होती हैं. कटे-फटे नोटों को रखने से दुर्भाग्य भी बढ़ता है.

2. पर्स में कभी भी किसी देवी-देवता या मनुष्य की फोटो न रखें, इससे वास्तु दोष होता है. पर्स को माता लक्ष्मी का स्थान माना जाता है.

3. अपने पर्स में किसी भी प्रकार का बिल नहीं रखना चाहिए. बेकार के कागज, कर्ज लिया गया रुपया भी पर्स में नहीं रखना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आप पर कर्ज का बोझ बढ़ता है. आर्थिक स्थिति खराब होती है.

4. कभी भी अपने पर्स में किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर न रखें. ऐसा करने से आप पर कर्ज बढ़ता है. कर्ज लेते हैं तो उसे उतारने में मुश्किल आती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब होती जाती है.

5. पर्स में चाकू, ब्लेड, चॉकलेट, दवाई जैसी वस्तुओं को गलती से भी न रखें. ये नकारात्मकता फैलाती हैं, जिससे आपका धन स्थान प्रभावित होता है.

6. पर्स के अंदर कभी भी कोई चाबी न रखें. ऐसा करने से बिजनेस में धन हानि की अशंका बढ़ती है. इससे काम चौपट हो सकता है.

7. पर्स में रुपए और पैसों को व्यवस्थित करके रखना चाहिए. रुपए सीधे रखें और सिक्कों को सिक्कों वाली जेब में ही रखें. बेतरतीब तरीके से रखा धन वास्तु दोष का कारण बन सकता है.

What items should not be kept in purse पर्स में कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप फटे, गंदे और बहुत पुराने हो चुके पर्स का उपयोग न करें. यह आपके दुर्भाग्य और वास्तु दोष को बढ़ाता है. हमेशा साफ और सुंदर पर्स का इस्तेमाल करें

यह भी पढ़े: Nissan Juke SUV 2023 कम बजट में SUV सेगमेंट पर राज करने आ गई नई जूक

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -